Bhilwara News: अस्पताल में बड़ा खुलासा, डॉक्टर पर लगे संगीन आरोप; जांच में ड्रामा

भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में डॉ. तबस्सुम अंसारी पर दवाइयों में घोटाले का आरोप लगा है। जन अधिकार परिषद ने सांसद दामोदर अग्रवाल से मिलकर जांच की मांग की। सांसद ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर तुरंत जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 11 October 2025, 2:36 PM IST
google-preferred

भीलवाड़ा । जिला महात्मा गांधी अस्पताल में कार्यरत डॉ. तबस्सुम अंसारी द्वारा दवाइयों में किए गए कथित घोटाले ने फिर तूल पकड़ लिया है। इस मामले को लेकर भीलवाड़ा जन अधिकार परिषद के सदस्यों ने सांसद दामोदर अग्रवाल से मिलकर इस घोटाले की जांच कराने हेतु जिला कलेक्टर को पत्र लिखने का आग्रह किया। सांसद ने भी तत्काल प्रभाव से जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

सांसद का जिला कलेक्टर को पत्र

सांसद दामोदर अग्रवाल ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर इस मामले में तत्काल जांच की मांग की है। सांसद ने पत्र में लिखा है कि डॉ. तबस्सुम अंसारी ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए राज्य सरकार के नियमों के खिलाफ कार्य किया है। जांच में सामने आया है कि डॉक्टर द्वारा जारी की गई जांच पर्ची सरकारी नियमों के अनुरूप नहीं है, जिससे सरकारी दवा खरीद प्रक्रिया में अनियमितताओं की आशंका है। सांसद ने जिला कलेक्टर से अनुरोध किया है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र जांच कर उचित कार्रवाई की जाए।

Bhilwara Murder Mystery: भीलवाडा में महिला की सनसनीखेज हत्या, 6 टुकडों में मिला शव

जन अधिकार परिषद की भी उठी आवाज

भीलवाड़ा जन अधिकार परिषद के सदस्यों ने इस घोटाले को लेकर सक्रियता दिखाई है। परिषद के सदस्यों ने गौरव जीनगर के नेतृत्व में सांसद से मिलकर मामले की जांच करवाने का आग्रह किया। जन अधिकार परिषद ने न केवल जिला कलेक्टर को बल्कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी इस मामले में पत्र लिखकर उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित करने और डॉ. तबस्सुम अंसारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

जांच कमेटी गठन और सख्त कार्रवाई की मांग

जन अधिकार परिषद का कहना है कि डॉ. तबस्सुम अंसारी पर दवाइयों के मामले में करोड़ों रुपए के घोटाले के आरोप लगे हैं, जो अत्यंत गंभीर है। परिषद ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच के लिए उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित की जाए। इसके साथ ही, जांच में दोष सिद्ध होने पर डॉ. तबस्सुम अंसारी को तत्काल पदमुक्त किया जाए और उनसे घोटाले की राशि वसूली जाए। परिषद ने कहा है कि इस प्रकार की घोटालेबाजी न केवल सरकारी तंत्र की छवि को नुकसान पहुंचाती है बल्कि आम जनता के स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाओं को भी प्रभावित करती है।

Bhilwara News: विदेशों की धर्मयात्रा कर भीलवाड़ा आश्रम लौटे महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन, दुनिया को दिया ये मंत्र

डॉ. तबस्सुम अंसारी द्वारा दवाइयों में कथित घोटाले का मामला भीलवाड़ा में एक बड़ा मुद्दा बन चुका है। सांसद और जन अधिकार परिषद दोनों इस मामले में सख्त जांच और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। अब इस मामले की जांच जल्द ही शुरू होने की संभावना है, जिससे घोटाले की असलियत सामने आएगी और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Location : 
  • Bhilwara

Published : 
  • 11 October 2025, 2:36 PM IST