Bhilwara Murder Mystery: भीलवाडा में महिला की सनसनीखेज हत्या, 6 टुकडों में मिला शव

राजस्थान के भीलवाडा में सनसनीखेज हत्याकांड से हडकंप मच गया । इस हत्याकांड से क्षेत्र में दहशत फैल गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 March 2025, 5:52 PM IST
google-preferred

भीलवाडा: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में हाल ही में एक भयावह हत्या का मामला सामने आया है। हत्याकांड की ये घटना देर रात शनिवार की है। महिला की हत्या के बाद उसके शव को 6 टुकड़ों में काटकर उसे आग लगाने की कोशिश की गई। लेकिन आरोपी अपनी कोशिश में सफल नहीं हो सका और शव को अधजला छोड़कर भाग निकला।

क्या है पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार महिला का शव भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर मिला। घटना के बाद स्थानीय लोगों की एक बड़ी संख्या तुरंत मौके पर जमा हो गई।

इस घातक घटना की सूचना मिलते ही हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे और उच्च अधिकारियों को इस घटना की जानकारी दी।

पुलिस उप-अधीक्षक श्याम सुंदर विश्नोई भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद, एफएसएल टीम को भी बुलवाया गया ताकि आवश्यक साक्ष्य संकलित किए जा सकें।

पुलिस उपाधीक्षक का बयान

पुलिस उप अधीक्षक श्याम सुंदर ने कहा कि शव से तेज दुर्गंध आ रही थी, जिससे यह अनुमान लगाया गया कि महिला की हत्या लगभग दो दिन पहले की गई होगी। प्रारंभिक जांच से पता चला कि महिला की निर्मम हत्या की गई और उसके शव को जलाने का प्रयास किया गया था। शव पूरी तरह जल नहीं पाया, जिसके कारण आरोपी उसे अधजला छोड़कर भागने में सफल रहा।

महिला के शरीर को 6 टुकड़ों में क्यों काटा गया?

हमीरगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की हत्या के बाद उसके हाथ और पैर किसी नुकीले आरे से काटे गए थे। गर्दन को अलग करने की कोशिश की गई, लेकिन ऐसा लगता है कि आरोपी इसमें असफल रहा। शव को जलाने के प्रयास में शायद आरोपी को किसी डर या आवाज़ का एहसास हुआ, जिसके चलते उसने शव को अधजला छोड़कर वहाँ से भाग निकला।

अभी, पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित किया है और आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से जांच शुरू की है। पुलिस महिला की पहचान करने की कोशिश कर रही है