

राजस्थान के भीलवाड़ा जनपद में रोड रेज की एक घटना में एक युवक की हत्या के बाद शनिवार सुबह बवाल मच गया है, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में तनाव है और भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
भीलवाड़ा में युवा की सरेआम हत्या
Bhilwara: राजस्थान के भीलवाड़ा जनपद में रोड रेज की घटना में युवक की सरेआम पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या की इस घटना के बाद से भारी बवाल मचा हुआ है। शुक्रवार शाम हुई इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव व्याप्त है। इस घटना के चलते इलाके में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बन गई। कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। बवाल के चलते बाजार तक बंद करने पड़े। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक भीलवाड़ा के जहाजपुर में शुक्रवार को शाम को आलू - प्याज के ठेले से एक कार टकरा गई. जिसके बाद लोगों ने कार चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। युवक की हत्या की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग अस्पताल के बाहर पहुंच गए और हंगामा कर दिया। बवाल को देखते हुए बाजार को भी बंद करा दिया गया है।
भीलवाड़ा में युवा की हत्या के बाद बवाल
मृतक युवक की पहचान राजस्थान जनपद के टोंक के रहने वाले 25 साल के सीताराम कीर के तौर पर हुई है। सीताराम की हत्या के आरोपी दूसरे समुदाय के बताए जा रहे हैं। मामले में अबतक एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है, जबकि कई अन्य लोगों को हिरासत में भी लिया गया। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
कार से बाहर निकालकर युवक को पीटा
शुक्रवार देर शाम जब कार ठेले से टच हो गई, उसके बाद ठेले वाले ने और साथ ही उसके साथी ने युवक को जमकर पीटा। पहले युवक को कार से बाहर खींचा, उसके बाद वारदात को अंजाम दिया। युवक को बचाने के लिए उसके दोस्तों ने काफी कोशिश की लेकिन ठेले वाले और उसके साथी ने एक ना सुनी।
जैसे ही पुलिस को घटना की सूचना मिली और वह तुरंत घटनास्थल पहुंची। जिसके बाद पुलिस तीनों युवक को थाने ले गई और थोड़ी देर बार परिजन भी थाने पहुंच गए। जब थाने में पुलिस अधिकारी पहुंचे तो तीनों युवकों को छोड़ दिया गया।
पुलिस ने बताई पूरी घटना
मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि यह पूरा मामला जहाजपुर का है, जहां के निवासी सीताराम, सिकंदर, दिलखुश और दीपक एक सामाजिक आयोजन में शामिल होने के बाद रात में घर लौट रहे थे। तभी जहाजपुर इलाके में कार एक ठेले के टच हो गई। इस पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया।
विवाद इतना बढ़ गया कि ठेले चालक ने अपने साथियों को बुला लिया और कार की विंडो से खींचकर सीताराम को बाहर निकाला। बाहर निकालने के बाद उसे बुरी तरह से पिटने लगे, जिसके बाद युवक की हालत गंभीर हो गई। मामले पर गुस्साए लोगों ने हॉस्पिटल में जमकर हंगामा किया।
No related posts found.