

राजस्थान में भीलवाड़ा जनपद के विधायक के करीबी एक शख्स इन दिनों चर्चाओं और विवादों में है। इस शख्स पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाये हैं और मामला तेजी से तूल पकड़ता जा रहा है। पीड़िता ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है।
पीड़िता
Bhilwara: भीलवाड़ा जनपद के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक महिला ने निर्दलीय विधायक की टीम के कार्यकर्ता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि दो दिन पूर्व आरोपी ने नगर निगम गेट के बाहर उसके साथ गाली-गलौज व अश्लील शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अभद्र व्यवहार किया और जान से मारने की धमकी दी। महिला ने आरोपी के खिलाफ में सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दी है।
जानकारी के मुताबिक निर्दलीय विधायक अशोक कोठारी के करीबी माने जाने वाले सत्यनारायण गुग्गड़ की हरकतों से तंग आकर प्रतापनगर थाना क्षेत्र की बापूनगर निवासी पीड़ित महिला ने दो दिन पहले सिटी कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दी थी। महिला ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपी उससे व उसके परिवार से रंजिश रखता है। आरोपी पिछले 6-7 महीने से पीड़िता व उसके परिवार को जान से मारने व गुंडों से पिटवाने की धमकी देने के साथ उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है।
गुरूवार को महिला ने कहा कि पुलिस में लिखित शिकायत देने के 48 घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस द्वारा उसकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज नहीं की गई, जबकि पुलिस ने उसे थाने बुलाकर बयान भी दर्ज किए थे। पीड़िता का सवाल है कि आखिर किसके दबाव में पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस आरोपी के रसूख के कारण मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है और एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है।
पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज न किये जाने के कारण गुरुवार को पीड़िता जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव के समक्ष पेश हुई और एसपी को एक लिखित परिवाद सौंपते हुए अपनी फरियाद सुनाई। एसपी ने इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान महिला ने मीडिया के सामने भी अपनी आपबीती साझा की।
डाइनामाइट न्यूज़ ने इस मामले को लेकर जब बुधवार को विधायक अशोक कोठारी से फोन पर बातचीत की तो उन्होंने फोन पर बयान देने से मना कर दिया।
आरोपी सत्यनारायण गुग्गड़ भाजपा किसान मोर्चा का जिला महामंत्री रह चुका है। इस मामले को लेकर डाइनामाइट न्यूज़ ने भीलवाड़ा के भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा से बातचीत की। प्रशांत मेवाड़ा ने कहा कि अभी वह शहर से बाहर हैं।