वोटर यात्रा खत्म, अब वेकेशन पर राहुल? मलेशिया में दिखे कांग्रेस नेता, बीजेपी का हमला तेज

बिहार चुनाव से पहले राहुल गांधी की मलेशिया यात्रा पर विवाद छिड़ गया है। बीजेपी ने उन्हें लैंगकॉवी में छुट्टियां मनाते हुए बताया और नेतृत्व पर सवाल उठाए। कांग्रेस की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 7 September 2025, 10:35 AM IST
google-preferred

New Delhi: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे राज्य की सियासत में हलचल तेज होती जा रही है। सभी प्रमुख दल अपने-अपने वोट बैंक को मजबूत करने के लिए मोर्चा संभाले हुए हैं। इस बीच, राहुल गांधी की मलेशिया यात्रा को लेकर राजनीति गरमा गई है। बीजेपी ने कांग्रेस नेता पर निशाना साधते हुए दावा किया है कि बिहार में "वोटर अधिकार यात्रा" पूरी करने के बाद राहुल गांधी गुपचुप तरीके से मलेशिया के लैंगकॉवी में छुट्टियां मना रहे हैं। यह दावा बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने किया है, जिन्होंने सोशल मीडिया पर राहुल की एक तस्वीर भी साझा की है।

मलेशिया में दिखे राहुल

बीजेपी ने क्या दावा किया?

अमित मालवीय ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें राहुल गांधी को मलेशिया के लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशन लैंगकॉवी में देखा जा सकता है। उन्होंने लिखा कि राहुल गांधी फिर से कहीं छिप गए हैं। इस बार मलेशिया के लैंगकॉवी में छुट्टियां मना रहे हैं। लगता है बिहार की राजनीति की गर्मी और धूल कांग्रेस के युवराज पर भारी पड़ गई। मालवीय ने तंज कसते हुए यह भी जोड़ा कि शायद यह भी उन “रहस्यमयी बैठकों” में से एक है जिसका जनता को कोई ज्ञान नहीं होता।

वोटर अधिकार यात्रा के बाद सामने आई तस्वीर

यह विवाद ऐसे समय में उठा है जब राहुल गांधी ने हाल ही में तेजस्वी यादव के साथ मिलकर बिहार में "वोटर अधिकार यात्रा" पूरी की है। यह यात्रा 17 अगस्त से शुरू होकर 1 सितंबर को समाप्त हुई। इसमें राहुल गांधी ने लगभग 1,300 किलोमीटर की यात्रा करते हुए 20 से ज्यादा जिलों में जनसभाएं कीं और वोटर लिस्ट में कथित गड़बड़ियों के खिलाफ आवाज उठाई।

क्या राहुल गांधी की विदेश यात्रा कोई नया मुद्दा है?

राहुल गांधी की विदेश यात्राएं पहले भी भाजपा के निशाने पर रही हैं। कई बार चुनाव या संसद सत्र के दौरान उनके ‘गायब’ रहने को लेकर सवाल खड़े किए गए हैं। हाल ही में संसद सत्र के दौरान भी राहुल के अचानक विदेश रवाना होने की खबरें आई थीं, जिस पर बीजेपी ने "गायब नेता" करार देते हुए तंज कसा था। हालांकि, कांग्रेस पार्टी की तरफ से अभी तक राहुल गांधी की मलेशिया यात्रा को लेकर कोई औपचारिक बयान नहीं आया है।

Location :