बिहार की राजनीति में हलचल: वोटर अधिकार यात्रा का हुआ समापन, तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना

आरा में वोटर अधिकार यात्रा के समापन पर तेजस्वी यादव ने खुद को महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किया। राहुल गांधी और अखिलेश यादव की मौजूदगी में तेजस्वी ने नीतीश कुमार को “नकलची” बताया और कहा कि बिहार को ओरिजिनल सीएम चाहिए, डुप्लीकेट नहीं।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 30 August 2025, 6:39 PM IST
google-preferred

Patna: बिहार की राजनीति में शनिवार को बड़ा घटनाक्रम सामने आया। आरा में आयोजित वोटर अधिकार यात्रा के समापन कार्यक्रम में राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने खुद को महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित कर दिया। इस मौके पर मंच पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी मौजूद रहे। इस ऐलान के साथ ही बिहार की सियासत में चुनावी बिसात और भी दिलचस्प हो गई है।

नीतीश कुमार पर सीधा हमला

अपने भाषण में तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार उनकी योजनाओं की नकल कर जनता के सामने पेश कर रही है। तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी आगे-आगे चल रहा है और सरकार पीछे-पीछे उसकी नकल कर रही है। उन्होंने जनता को सीधा संदेश दिया कि बिहार को नकलची सरकार नहीं बल्कि ओरिजिनल नेतृत्व चाहिए।

वोटर अधिकार यात्रा का हुआ समापन

ओरिजिनल बनाम डुप्लीकेट सीएम का सवाल

तेजस्वी यादव ने अपने भाषण के दौरान जनता से सवाल पूछा, “आपको ओरिजिनल मुख्यमंत्री चाहिए या डुप्लीकेट?” उनका कहना था कि जनता अब बदलाव चाहती है और वे खुद को बिहार का असली विकल्प मानते हैं। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले जब राहुल गांधी से तेजस्वी को मुख्यमंत्री चेहरा बनाने को लेकर सवाल पूछा गया था, तब उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया था। लेकिन आरा की इस रैली में तेजस्वी ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव की मौजूदगी में ही बड़ा ऐलान कर दिया।

राहुल गांधी-तेजस्वी यादव की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव

राहुल और अखिलेश की मौजूदगी ने बढ़ाई ताकत

तेजस्वी यादव ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा को लाखों लोगों का समर्थन मिला है। इस यात्रा के समापन कार्यक्रम में राहुल गांधी और अखिलेश यादव की मौजूदगी ने आंदोलन की ताकत को और बढ़ा दिया। तेजस्वी ने कहा कि आज अखिलेश यादव भी हमारे साथ हैं, उनकी उपस्थिति ने हमें और मजबूती दी है। उन्होंने दावा किया कि यह यात्रा बिहार की राजनीति में ऐतिहासिक मोड़ लेकर आई है और जनता अपने वोट की रक्षा करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

"वोट चोर, गद्दी छोड़"

तेजस्वी यादव ने जनता के बीच नारा लगाते हुए कहा कि देश का बच्चा-बच्चा कह रहा है- वोट चोर, गद्दी छोड़। उन्होंने कहा कि यह संदेश पूरे देश में फैल चुका है और बिहार की जनता इस बार असली बदलाव के मूड में है।'

‘वोटर अधिकार यात्रा’ का समापन: वोट चोरी, बेरोजगारी और EC पर विपक्ष के तीखे वार, जनता से संवाद बना चुनावी तैयारी का आधार

भाजपा पर हमला

तेजस्वी ने भाजपा को भी आड़े हाथों लिया। उनका कहना था कि भाजपा के लोग उनके विजन से डर गए हैं, इसलिए वे उनकी योजनाओं को लागू करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने संकेत दिए कि चुनाव अधिसूचना जारी होने के बाद महागठबंधन की ओर से विस्तृत घोषणापत्र जारी किया जाएगा, जिसमें शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और विकास से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

बिहार की जनता असली विकल्प चाहती है

तेजस्वी यादव ने जोर देते हुए कहा कि आज बिहार में हर कोई यही कह रहा है कि हमें असली मुख्यमंत्री चाहिए, डुप्लीकेट नहीं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे आने वाले चुनाव में महागठबंधन को समर्थन देकर बिहार में एक नई राजनीति की शुरुआत करें।

Location : 
  • Patna

Published : 
  • 30 August 2025, 6:39 PM IST