Patna: पटना में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव द्वारा निकाली जा रही 'वोटर अधिकार यात्रा' में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव भी शामिल हुए। तीनों नेताओं की एक मंच पर मौजूदगी से विपक्षी एकता का मजबूत संदेश गया है। यात्रा का उद्देश्य देशभर में वोटरों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करना है।
अखिलेश यादव की मौजूदगी ने इस कार्यक्रम को और भी प्रभावशाली बना दिया। नेताओं ने कहा कि यह सिर्फ यात्रा नहीं, बल्कि देश के संविधान, अधिकारों और लोकतंत्र को बचाने की एक साझा पहल है।
वोटर अधिकार यात्रा में दिखी विपक्षी एकजुटता! राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी हुए शामिल।
लोकतंत्र की मजबूती के लिए बड़े मंच पर एकजुट हुए तीनों नेता।#VoterAdhikarYatra #RahulGandhi #TejashwiYadav #AkhileshYadav #LokSabha2024 @yadavakhilesh… pic.twitter.com/vspPzXyg1F— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 30, 2025
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर सियासी महौल गरमा गया है। संसद के मॉनसून सत्र में विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर सरकार पर लगातार हमलावर रुख अपनाया था। अब यह सियासी लड़ाई संसद से सड़कों तक आ पहुंची है। जिसके बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ शुरू की , जिसमें वे जनता के बीच जाकर वोटर लिस्ट में हो रही गड़बड़ी और अनियमितताओं पर ध्यान आकर्षित कर रहे हैं।
यह यात्रा चुनाव के महत्वपूर्ण दौर से पहले वोटरों के अधिकारों को सुरक्षित करने और वोटर लिस्ट में सुधार की मांग को लेकर निकाली गई है। इस अभियान के तहत राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं और जनता से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं। दोनों नेता वोटरों को जागरूक कर रहे हैं कि वे अपने वोटर कार्ड की जांच करें और यदि कहीं कोई त्रुटि हो तो उसे सही कराने के लिए कदम उठाएं।
इसी क्रम में, उत्तर प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी इस वोटर अधिकार यात्रा में शामिल हुए हैं। वे बिहार के पटना से शुरू होकर सीवान की ओर रवाना हो चुके हैं। अखिलेश यादव ने इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ मिलकर जनता के बीच वोटर अधिकारों को लेकर कदमताल की। इसके बाद वे आरा तक इस यात्रा में मौजूद रहेंगे।