Election 2025: बिहार चुनाव से पहले लोगों को मिला ये बड़ा उपहार, सरकार ने कर दिया ऐलान

इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 17 July 2025, 3:00 PM IST
google-preferred

पटना: बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। इसी क्रम में उन्होंने मुफ्त बिजली को लेकर बड़ा ऐलान किया है। राज्य में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, सीएम नीतिश कुमार ने बिहार के लोगों को ये बड़ी सौगात दी है।

125 यूनिट तक बिजली के लिए कोई पैसा नहीं

जानकारी के मुताबिक, उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी। सीएम नीतीश ने 'X' पर लिखा, 'हम शुरू से ही सभी को सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध कराते रहे हैं। अब हमने निर्णय लिया है कि 1 अगस्त 2025 से यानी जुलाई महीने के बिल से राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली के लिए कोई पैसा नहीं देना होगा।

Haridwar News: आंगनबाड़ी व्यवस्था में पाई गई लापरवाही, 40 केंद्रों पर गिरी गाज, कार्यकर्ताओं पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश

सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का पूरा खर्च

आगे लिखा कि'हमने यह भी निर्णय लिया है कि अगले तीन सालों में इन सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घरों की छतों पर या नजदीकी सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर इसका लाभ दिया जाएगा।' राज्य सरकार कुटीर ज्योति योजना के तहत, गरीब परिवारों के लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का पूरा खर्च उठाएगी। वहीं शेष परिवारों के लिए भी सरकार उचित सहायता प्रदान करेगी।

अगले तीन सालो में10 हज़ार मेगावाट

अंत में, सीएम नीतीश ने लिखा, 'इससे घरेलू उपभोक्ताओं को अब 125 यूनिट तक बिजली के लिए कोई खर्च नहीं करना पड़ेगा और एक अनुमान के अनुसार, अगले तीन सालो में10 हज़ार मेगावाट तक सौर ऊर्जा राज्य में उपलब्ध होगी।'जानकारी के मुताबिक, बता दें कि इससे पहले भी नीतिश कुमार ने शिक्षा विभाग में भर्ती को लेकर बात कही थी। ऐसे में उन्होंने एक्स पर लिखा था कि सरकारी स्कूल में रिक्त पदों की गणना कर उस पर नियुक्ति के लिए परीक्षा की बात कही थी।

गोरखपुर-अयोध्या-लखनऊ हाईवे 10 दिन भारी वाहनों के लिए बंद, रूट डायवर्जन लागू

Location : 

Published :