Site icon Hindi Dynamite News

मैनपुरी पहुंची डिंपल यादव: पूर्व आर्मी कैप्टन के घर पहुंची सपा सांसद, परिजनों से की मुलाकात

डिंपल यादव ने आत्महत्या करने वाले आर्मी कैप्टन जागेश्वर सिंह यादव के परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने इस कठिन समय में परिवार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया और न्याय की उम्मीद जताई। डिंपल यादव ने समर्थन दिया।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
मैनपुरी पहुंची डिंपल यादव: पूर्व आर्मी कैप्टन के घर पहुंची सपा सांसद, परिजनों से की मुलाकात

Mainpuri: समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव रविवार को मैनपुरी पहुंचीं, जहां उन्होंने पूर्व आर्मी कैप्टन जागेश्वर सिंह यादव के परिजनों से मुलाकात की। यह मुलाकात खासतौर पर उस दुखद घटना के बाद हुई, जब शनिवार को कैप्टन जागेश्वर सिंह यादव ने अपने घर में आत्महत्या कर ली। मृतक के परिवार में गहरा शोक है और इस घड़ी में डिंपल यादव ने परिवार के साथ संवेदनाएं साझा की।

पूर्व आर्मी कैप्टन ने की थी आत्महत्या

जागेश्वर सिंह यादव की आत्महत्या की घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला यादव नगर में घटी। शनिवार को उन्होंने अपने घर में पिस्टल से गोली मारकर जान दे दी। इस दर्दनाक घटना से न केवल उनका परिवार, बल्कि पार्टी के तमाम कार्यकर्ता और क्षेत्र के लोग भी स्तब्ध रह गए।

मैनपुरी में शिक्षकों का प्रदर्शन: मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, पढ़ें पूरी खबर

डिंपल यादव ने दी सांत्वना

समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात करते हुए कहा कि “समाजवादी पार्टी इस कठिन समय में पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।” उन्होंने मृतक के परिजनों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया और इस दुख की घड़ी में उनकी ताकत बनने की बात कही। डिंपल ने कहा कि पार्टी इस मुश्किल वक्त में परिवार के साथ मजबूती से खड़ी रहेगी।

पार्टी में उनका योगदान

मृतक जागेश्वर सिंह यादव समाजवादी पार्टी के सैनिक प्रकोष्ठ में मंडल अध्यक्ष थे। उन्होंने पार्टी के संगठन को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और विधानसभा और लोकसभा चुनावों में सक्रिय रूप से काम किया था। उनका योगदान पार्टी में अत्यधिक सराहनीय था। उनके निधन से समाजवादी पार्टी को भारी क्षति हुई है। डिंपल यादव ने इस दौरान कहा, “जागेश्वर सिंह यादव जैसे समर्पित और ईमानदार कार्यकर्ता पार्टी की असली पहचान थे। उनकी कमी को पूरा करना नामुमकिन है।”

मैनपुरी में सुबह-सुबह घर के बाथरूम से आई तेज आवाज, जब दरवाजा टूटा तो सामने था दर्दनाक मंजर; जानें क्या है पूरा मामला

स्थानीय लोगों का साथ

डिंपल यादव के साथ इस मौके पर पार्टी के कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। यादव नगर में उनकी आगमन पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी इकट्ठा हो गए थे। डिंपल ने कहा कि पार्टी संगठन जागेश्वर सिंह यादव के योगदान को हमेशा याद रखेगा और उनके परिवार को हरसंभव मदद देने का वादा किया।

Exit mobile version