

पवन खेड़ा ने कहा कि बिहार में आगामी चुनाव से पहले सरकार ने दोहरी रणनीति बनाई है एक ओर वोट मैनेजमेंट, दूसरी ओर संपत्ति सौंपना। अगर वोट चोरी से बात न बने तो जाते-जाते अडानी को सब सौंप दो, ये है बीजेपी की असली योजना।
प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे को लेकर कांग्रेस ने तीखा हमला बोला है। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि सरकार ने गौतम अडानी को 1050 एकड़ ज़मीन मात्र 1 रुपये सालाना में दे दी है। खेड़ा ने इसे ‘वोट चोरी’ और ‘संसाधनों की लूट’ की संगठित योजना करार दिया। कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि भागलपुर के पीरपैंती इलाके में सरकार ने 10 लाख पेड़ और 1,050 एकड़ ज़मीन अडानी को सिर्फ 1 रुपये प्रतिवर्ष की दर से 33 साल के लिए सौंप दी है। यह ज़मीन अडानी के पावर प्लांट प्रोजेक्ट के लिए दी गई है। खेड़ा ने आरोप लगाया कि जिस ज़मीन को किसान मां मानता है, उसकी कीमत सिर्फ 1 रुपये तय की गई। लोगों से पेंसिल से दस्तखत कराए गए, फिर पेन से कॉन्ट्रैक्ट बदला गया।