जमीन उनकी, कोयला उनका, बिजली 6.75 रुपये यूनिट में! पवन खेड़ा ने पीएम मोदी पर लगाए गंभीर आरोप
प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे को लेकर कांग्रेस ने तीखा हमला बोला है। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि सरकार ने गौतम अडानी को 1050 एकड़ ज़मीन मात्र 1 रुपये सालाना में दे दी है। खेड़ा ने इसे ‘वोट चोरी’ और ‘संसाधनों की लूट’ की संगठित योजना करार दिया।