

चुनाव आयोग ने चार राज्यों में विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी रिपोर्ट
पांच राज्यों की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान
नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने रविवार को देश के चार राज्यों में विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने चार राज्यों की पांच सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिये रविवार को नॉटिफिकेशन जारी कर दिया है।
सभी चार राज्यों की पांच सीटों 19 जून को वोटिंग होगी और 23 जून को वोटों की गिनती के बाद चुनाव परिणाम घोषित किये जाएंगे। इसके साथ ही नामांकन, नाम वापस लेने, स्क्रूटनी, चुनाव प्रचार की अंतिम तारीख, मतदान समेत मतगणना की तारीखों का पूरा विवरण जारी कर दिया गया है।
वो पांच राज्य, जहां होंगे उपचुनाव
देश के जिन चार राज्यों में विधानसभा उपचुनाव होने हैं, उनमें गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल शामिल है। ये सभी पांच सीटें किसी नेता के इस्तीफे या निधन के कारण खाली हो गईं थीं।
विधानसभा सीटें
जिन सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें गुजरात की कादी और विसावदर विधानसभा सीट, केरल की नीलांबुर, पंजाब की लुधियाना पश्चिम और पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट शामिल है।
क्यों खाली हुई सीटें
पंजाब की लुधियाना पश्चिमी सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी के निधन के कारण खाली हुई।
गुजरात की कादी और विसावदर सीट क्रमश करसनभाई पंजाबभाई सोलंकी के निधन भयानी भूपेंद्रभाई गंडूभाई के इस्तीफे के बाद सीट खाली हुई थी।
केरल की नीलांबुर सीट पीवी अनवर के इस्तीफे के बाद खाली हुई। पश्चिम बंगाल में कालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव मौजूदा विधानसभा सदस्य नसीरुद्दीन अहमद के निधन के कारण जरूरी हो गया है।
दलों और नेताओं की नजरें
इन चुनावों पर कई दलों और राजनेताओं की नजरें लगी हुई हैं। पंजाब में होने वाले उपचुनाव के नतीजे दिल्ली में बुरी तरह हार का सामना करने वाली आम आदमी पार्टी के लिये बेहद महत्वूर्ण हैं।
बिहार चुनाव की तैयारियां
पांच राज्यों में विधानसभा उपचुनाव के बाद बिहार चुनाव पर सभी की नजरें होंगी। बिहार में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव है, जो राजनीतिक तौर पर बेहद महत्वपूर्ण है। सभी पार्टियां बिहार चुनाव की तैयारियों में जुट चुकी हैं। बिहार चुनाव में प्रशांत किशोर की एंट्री से इस बार नये समीकरण बन रहे हैं।