

तेजस्वी यादव की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ ने तीसरे दिन बेगूसराय को गरमाया, सरकार पर जमकर बरसे। जनसभाओं में बोले- बिहार को पढ़ाई, दवाई और सिंचाई वाली सरकार चाहिए, घूसखोरी चरम पर है। वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उन्हें ‘बेचारा’ बताकर कांग्रेस के पीछे चलने का आरोप लगाया।
मोकामा में तेजस्वी यादव का वार
Patna: बिहार की राजनीति एक बार फिर से गर्म होती नजर आ रही है, जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपनी ‘बिहार अधिकार यात्रा’ के जरिए राज्यभर में जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं। गुरुवार को यात्रा का तीसरा दिन था, और इस दौरान तेजस्वी ने बेगूसराय जिले के मटिहानी विधानसभा क्षेत्र से साहेबपुर कमाल तक यात्रा की और जनसभा को संबोधित किया।
जनसभा में उमड़े जनसैलाब को देख तेजस्वी यादव ने कहा, “आप लोग यहां आए हैं, यही इस बात का सबूत है कि जनता बदलाव चाहती है। बिना घूस के कोई काम नहीं हो रहा है। यह कैसी सरकार है जहां गरीब से भी रिश्वत ली जाती है।” उन्होंने दावा किया कि जब वो उपमुख्यमंत्री थे तब उन्होंने सिर्फ साढ़े 17 महीने में 3.5 लाख युवाओं को रोजगार दिया। “अगर हमें पूरा कार्यकाल मिला तो हर हाथ में रोजगार होगा,”
मोकामा में तेजस्वी यादव का वार
तेजस्वी की यात्रा और लगातार हो रहे हमलों के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने करारा जवाब देते हुए कहा, “तेजस्वी बेचारे हैं। उन्हें पता ही नहीं चला कि राहुल गांधी ने इन्हें लूट लिया और ये उनके पीछे-पीछे लगे रहे।” गिरिराज ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, “ये अकेले शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं, शायद यह बताना चाह रहे हैं कि कांग्रेस अब कुछ नहीं, पूरा गठबंधन आरजेडी के कंधों पर है।
यात्रा के दूसरे दिन बुधवार को तेजस्वी यादव मोकामा पहुंचे थे, जो कभी बाहुबली नेता अनंत सिंह का गढ़ माना जाता था। उन्होंने वहां पर बिना नाम लिए निशाना साधा और कहा, “जहां कुछ लोग बंदूक बांटते हैं, हम वहां कलम बांट रहे हैं। कलम की ताकत को समझिए, यही आपके बच्चों का भविष्य सुधारेगी।”
बेगूसराय में अपनी जनसभा में तेजस्वी ने शराबबंदी कानून पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, “शराबबंदी केवल कहने के लिए है, हकीकत में हर जगह शराब बिक रही है। सरकार, पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत से ये धंधा चल रहा है, और पकड़ा जा रहा है गरीब।”