हिंदी
देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आज सोमवार से नैनीताल और द्वारहाट दौरे पर हैं। उनके दौरे को देखते हुए नैनीताल पुलिस ने यातयात प्लान जारी किया है।आम लोगों को सलाह दी गई है कि दौरे के मद्देनजर रुट प्लाट देखकर ही यात्रा करें।
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का नैनीताल दौरा
Nainital: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार से तीन दिन की नैनीताल तथा द्वाराहाट के भ्रमण पर आ रहे हैं। पूर्व राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। इस दौरान राष्ट्रपति की फ्लीट के आवागमन के दौरान अलग अलग हिस्सों में यातायात रोका जायेगा। इस सम्बन्ध में नैनीताल पुलिस ने यातयात प्लान जारी किया गया है।
जानकारी के अनुसार वह पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय पहुंचेंगे इसके बाद वह वहां से विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर पहुंचेंगे जहां बाबा नीब करौरी के तपोस्थली पहुंच महाराज के दर्शन भी करेंगे।
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि सम्पूर्ण वीवीआईपी रूट पर समस्त भारी माल वाहक वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।
अगर आप इस बीच घर से किसी यात्रा पर निकलने वाले है तो ये खबर देख कर ही निकले ताकि किसी अनावश्यक परेशानी से बचा जा सके।
इस सम्बन्ध में अल्मोड़ा पुलिस ने खैरना से रानीखेत तथा द्वाराहाट रुट पर यातायात प्लान अभी जारी नहीं किया है, प्लान जारी होने पर आपको सूचित किया जायेगा।
नारीमन तिराहा काठगोदाम से गौलापार की ओर जाने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट क कॉलटैक्स की ओर भेजा जायेगा। भीमताल की ओर से हल्द्वानी आने वाले ट्रैफिक को भीमताल मोड काठगोदाम से पहले भीमताल पुल पर रोका जायेगा।
कैंचीधाम की ओर से आने वाल वाहन भवाली तिराहा से वाया भीमताल होते हुए आने गन्तव्य को जायेंगे। वीवीआईपी फ्लीट के ज्योलीकोट होने पर भवाली क्षेत्र का सम्पूर्ण वीवीआईपी रूट जीरो जोन किया जायेगा।
नैनीताल से कैंचीधाम, भवाली, भीमताल की ओर आने वाले समस्त वाहनों को वाया बल्दियाखान, ज्योलीकोट नं0-1 बैण्ड से मस्जिद तिराहा भवाली की ओर भेजा जायेगा। अल्मोड़ा, रानीखेत से आने वाले अन्य वाहनों को पनीराम ढाबे से पीछे रोका जायेगा। पूर्व राष्ट्रपति की सुरक्षा के मध्य नजर पीएसी और पुलिस के अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है।