Uttarakhand: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का नैनीताल दौरा, सुरक्षा चाक चौबंद, ट्रैफिक एडवाजरी जारी

देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आज सोमवार से नैनीताल और द्वारहाट दौरे पर हैं। उनके दौरे को देखते हुए नैनीताल पुलिस ने यातयात प्लान जारी किया है।आम लोगों को सलाह दी गई है कि दौरे के मद्देनजर रुट प्लाट देखकर ही यात्रा करें।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 27 October 2025, 5:25 AM IST
google-preferred

Nainital: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार से तीन दिन की नैनीताल तथा द्वाराहाट के भ्रमण पर आ रहे हैं। पूर्व राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। इस दौरान राष्ट्रपति की फ्लीट के आवागमन के दौरान अलग अलग हिस्सों में यातायात रोका जायेगा। इस सम्बन्ध में नैनीताल पुलिस ने यातयात प्लान जारी किया गया है।

कैंची धाम मंदिर पहुंचेंगे रामनाथ कोविंद

जानकारी के अनुसार वह पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय पहुंचेंगे इसके बाद वह वहां से विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर पहुंचेंगे जहां बाबा नीब करौरी के तपोस्थली पहुंच महाराज के दर्शन भी करेंगे।

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि सम्पूर्ण वीवीआईपी रूट पर समस्त भारी माल वाहक वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।

अगर आप इस बीच घर से किसी यात्रा पर निकलने वाले है तो ये खबर देख कर ही निकले ताकि किसी अनावश्यक परेशानी से बचा जा सके।

इस सम्बन्ध में अल्मोड़ा पुलिस ने खैरना से रानीखेत तथा द्वाराहाट रुट पर यातायात प्लान अभी जारी नहीं किया है, प्लान जारी होने पर आपको सूचित किया जायेगा।

दिनांक 27-10-2025 एवं 28-10-2025 का रूट प्लान
■  दिनांक 27-10-2025 को समय 11.00 बजे से फ्लीट के पास होने तक सम्पूर्ण वीवीआईपी रूट पर समस्त भारी माल वाहक वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।
वीवीआईपी फ्लीट के पन्तनगर से हल्द्वानी की ओर प्रस्थान करने पर हल्द्वानी से लालकुऑ की ओर आने वाले समस्त वाहनों को लालकुऑ ओवर ब्रिज से पहले डिवाइडर के पास रोका जायेगा। वीवीआईपी फ्लीट के लालकुऑ कस्बा पास करने के उपरान्त गोलापार से आने वाले वाहनों को तीनपानी ओवरब्रीज के उत्तर पूर्वी छोर से पहले डिवाइडर पर रोका जायेगा।
हल्द्वानी से ज्योलीकोट नैनीताल की ओर जाने वाले ट्रैफिक को भीमताल तिराहा काठगोदाम से भीमताल की ओर भेजा जायेगा।

नारीमन तिराहा काठगोदाम से गौलापार की ओर जाने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट क कॉलटैक्स की ओर भेजा जायेगा। भीमताल की ओर से हल्द्वानी आने वाले ट्रैफिक को भीमताल मोड काठगोदाम से पहले भीमताल पुल पर रोका जायेगा।

कैंचीधाम की ओर से आने वाल वाहन भवाली तिराहा से वाया भीमताल होते हुए आने गन्तव्य को जायेंगे। वीवीआईपी फ्लीट के ज्योलीकोट होने पर भवाली क्षेत्र का सम्पूर्ण वीवीआईपी रूट जीरो जोन किया जायेगा।

नैनीताल से कैंचीधाम, भवाली, भीमताल की ओर आने वाले समस्त वाहनों को वाया बल्दियाखान, ज्योलीकोट नं0-1 बैण्ड से मस्जिद तिराहा भवाली की ओर भेजा जायेगा। अल्मोड़ा, रानीखेत से आने वाले अन्य वाहनों को पनीराम ढाबे से पीछे रोका जायेगा। पूर्व राष्ट्रपति की सुरक्षा के मध्य नजर पीएसी और पुलिस के अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है।

दिनांक 28-10-2025 राजभवन से द्वाराहाट का रुट प्लान
■ वीवीआईपी फ्लीट के राजभवन नैनीताल से प्रस्थान करने पर हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले वाहनों को वाया भीमताल भेजा जायेगा।
■  ज्युलिकोट से भवाली की ओर जाने वाली वाहनों को भूमियाधार में रोका जायेगा।
■  भीमताल से भवाली की ओर आने वाले समस्त वाहनों को नैनीबैण्ड-1 भीमताल रोड पर रोका जायेगा।
■  अल्मोड़ा, रानीखेत से आने वाले वाहनों को वाया रामगढ़ से भेजा जायेगा।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 27 October 2025, 5:25 AM IST