

शहर में आवारा कुत्तों की समस्या एक बार फिर चर्चा में है। श्याम नगर इलाके में बीबीए फाइनल ईयर की छात्रा पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। इस हमले में छात्रा के चेहरे और नाक पर गहरी चोटें आईं। चिकित्सकों ने चेहरे पर करीब 17 टांके लगाए हैं। फिलहाल छात्रा का इलाज एक निजी अस्पताल में जारी है।
कानपुर में आवारा कुत्तों का खौफनाक हमला
Kanpur Nagar: उत्तर प्रदेश के शहर में आवारा कुत्तों की समस्या एक बार फिर चर्चा में है। श्याम नगर इलाके में बीबीए फाइनल ईयर की छात्रा पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। इस हमले में छात्रा के चेहरे और नाक पर गहरी चोटें आईं। चिकित्सकों ने चेहरे पर करीब 17 टांके लगाए हैं। फिलहाल छात्रा का इलाज एक निजी अस्पताल में जारी है।
जानकारी के अनुसार, श्याम नगर के केडीए कॉलोनी, रामपुरम फेस-1 निवासी आशुतोष साहू की 21 वर्षीय भतीजी वैष्णवी साहू 20 अगस्त को कॉलेज से घर लौट रही थी। मोहल्ले के मुधवन पार्क के पास अचानक कुत्तों के झुंड और बंदरों में झगड़ा शुरू हो गया। इसी दौरान तीन कुत्तों ने छात्रा पर हमला कर दिया। वे उसे गिराकर नोचने लगे और चेहरे सहित शरीर पर कई जगह काट लिया।
हालांकि, छात्रा की चीख सुनकर स्थानीय लोग डंडे लेकर मौके पर पहुंचे और कुत्तों को खदेड़ा। इसके बाद गंभीर हालत में परिजन उसे तुरंत कांशीराम अस्पताल ले गए। डॉक्टरों के अनुसार छात्रा के चेहरे और नाक पर गहरे घाव हैं और करीब 17 टांके लगे हैं।
Kanpur News: स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर 79 मीटर लंबे तिरंगे को लेकर युवाओं ने किया ये काम…
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है और कई बार शिकायत करने के बावजूद उचित कार्रवाई नहीं हुई है। इसके चलते मोहल्ले के लोग बच्चों और महिलाओं को घर से बाहर निकालने में हिचकिचा रहे हैं।
Kanpur Crime News: आठवीं की छात्र का अपहरण और हत्या! सीसीटीवी से ऐसे खुला राज
गौरतलब है कि नगर निगम द्वारा समय-समय पर नसबंदी और टीकाकरण अभियान चलाए जाते हैं। लेकिन हाल की इस घटना ने आवारा कुत्तों की समस्या पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि प्रशासन इस दिशा में कितनी ठोस कार्रवाई करता है।
Kanpur News: दिल को दहला देने वाली घटना, कलयुगी बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट