Pahalgam Terror Attack: नवविवाहित लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की हत्या से देश गमगीन, दुल्हन की तस्वीर ने तोड़ी हर दिल की चुप्पी

मृतकों में हरियाणा के करनाल निवासी और भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट पद पर तैनात विनय नरवाल भी शामिल हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 April 2025, 6:07 AM IST
google-preferred

जम्मू-कश्मीर: पहलगाम के बैसरन इलाके में मंगलवार को हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। हमले में जहां 26 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई, वहीं दर्जनों घायल हैं। मृतकों में हरियाणा के करनाल निवासी और भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट पद पर तैनात विनय नरवाल भी शामिल हैं। उनकी हाल ही में शादी हुई थी और वह अपनी पत्नी के साथ हनीमून मनाने कश्मीर आए थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, विनय नरवाल की मौत के बाद एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर कोहराम मचा दिया है। जिसमें उनकी नई नवेली दुल्हन सुर्ख लाल जोड़े में उनके शव के पास पथराई आंखों से बैठी है। ये तस्वीर देश भर में लोगों के दिल को चीर गई है और पहलगाम की वादियों में आतंकियों की वहशी हरकत की गवाही बन गई है।

बीवी के सामने गोली मारकर हत्या

सप्ताह भर पहले सात फेरों के साथ शुरू हुई यह प्रेम कहानी इतनी जल्दी खून में डूब जाएगी, इसका अंदाजा किसी ने नहीं लगाया था। शादी, पगफेरे और रिसेप्शन के बाद विनय और उनकी पत्नी ने पहलगाम में हनीमून मनाने का सपना देखा था, लेकिन मंगलवार को हुए हमले में विनय की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

घर के बाहर सन्नाटा पसरा

हमले के बाद विनय के पिता अपने इकलौते बेटे के शव को लेने के लिए पहलगाम रवाना हो चुके हैं। करनाल स्थित उनके घर के बाहर सन्नाटा पसरा है और परिवार किसी से बात करने की स्थिति में नहीं है। गांववालों और शुभचिंतकों में गहरा आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने केंद्र सरकार से आतंकियों के खिलाफ सख्त और निर्णायक कार्रवाई की मांग की है। गांव के एक बुजुर्ग ने कहा, “अगर अब भी इन आतंकियों को बख्शा गया तो ऐसे हमले रुकने वाले नहीं। जो लोग निर्दोषों की हत्या कर रहे हैं, उन्हें अब बख्शा नहीं जाना चाहिए।”

भारतीय नौसेना ने गहरा शोक व्यक्त किया

भारतीय नौसेना ने भी अपने अधिकारी की हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया है। @indiannavy ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “एडमिरल आर. हरि कुमार और भारतीय नौसेना के सभी सदस्य लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की दुखद मौत से स्तब्ध और शोकाकुल हैं। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में उनकी शहादत हम सबके लिए अपूरणीय क्षति है। हम उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हैं।”

चुन-चुनकर गोलियां बरसाईं

आतंकियों ने हमले के दौरान नकली सुरक्षाबलों की वर्दी पहन रखी थी, जिससे पर्यटकों को पहले किसी खतरे का आभास नहीं हुआ। बाद में उन्होंने हिंदू पर्यटकों की पहचान पूछकर चुन-चुनकर उन पर गोलियां बरसाईं। आतंकियों ने विशेष रूप से उन पुरुषों को निशाना बनाया जो अपनी पत्नियों या परिवार के साथ आए थे। घटना के भयावह वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिनमें महिलाओं को अपने पति के शव से लिपटकर बिलखते हुए देखा जा सकता है।

Location :