

नैनीताल के मल्लीताल इलाके के ओल्ड लंदन हाउस में बुधवार देर रात आग लग गई। आग की चपेट में आकर 85 वर्षीय शानो देवी की मौत हो गई। दमकल और पुलिस की टीम ने चार घंटे बाद आग पर काबू पाया।
नैनीताल के मल्लीताल में आग से बुजुर्ग महिला की मौत
Nainital: उत्तराखंड के नैनीताल शहर के मल्लीताल इलाके में बुधवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। मोहन चौराहे स्थित ओल्ड लंदन हाउस नाम की बिल्डिंग में अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में घर के अंदर मौजूद एक बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
आग लगते ही मोहल्ले में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को खबर दी। थोड़ी ही देर में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी। आग इतनी भयंकर थी कि चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ही उस पर काबू पाया जा सका। इस दौरान पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटी रही।
नैनीताल के मल्लीताल में हेरिटेज बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 1 की मौत
जानकारी के मुताबिक जिस घर में आग लगी वह लकड़ी से बना पुराना मकान था। इसी वजह से आग तेजी से फैल गई और घर के साथ भीतर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। इधर आग की चपेट में आने से 85 साल की शानो देवी की मौत हो गई। उनका शव राहतकर्मियों ने बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे के वक्त घर में महिला और उनका बेटा ही रहते थे। आग लगने के समय बेटा घर से बाहर गया हुआ था जिससे उसकी जान बच गई। वहीं मां घर के भीतर ही फंस गई और बाहर नहीं निकल सकी।
नैनीताल की सीमा आर्या बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल, सरकार की योजना से बदली जिंदगी
आईजी रिद्धि अग्रवाल ने बताया कि अगर दमकल और पुलिस समय रहते मौके पर नहीं पहुंचते तो आसपास की दुकानें भी आग की चपेट में आ सकती थीं। प्रथम दृष्टया आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बना रहा और लोग देर रात तक मौके पर जुटे रहे।