

बृजमनगंज के आलमाइटी पब्लिक इंटरमीडिएट कॉलेज में सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के जन्मदिवस और शिक्षक दिवस के अवसर पर भव्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संस्था द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।
भव्य शिक्षक सम्मान समारोह
Maharajganj: बृजमनगंज के आलमाइटी पब्लिक इंटरमीडिएट कॉलेज में सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के जन्मदिवस और शिक्षक दिवस के अवसर पर भव्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संस्था द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं पूर्व विधायक फरेन्दा श्री बजरंग बहादुर सिंह द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से की गई। इसके पश्चात उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।
आलमाइटी संस्था ने सेवानिवृत्त शिक्षकों का किया सम्मान
अपने संबोधन में बजरंग बहादुर सिंह ने कहा कि शिक्षा किसी भी व्यक्ति या समाज के विकास की नींव होती है। उन्होंने कहा, "शिक्षा से ही चरित्र, नैतिकता और राष्ट्रीयता का निर्माण होता है। बिना गुरु के ज्ञान प्राप्ति असंभव है, इसलिए शिक्षकों का सम्मान अनिवार्य है।"
महराजगंज: फंदे से लटका मिला युवक का शव, गांव में मचा कोहराम
विद्यालय के प्रबंधक महमूद आलम ने शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि यह दिन हमें डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की शिक्षकीय भावना की याद दिलाता है। उन्होंने शिक्षकों को समाज का शिल्पकार बताते हुए कहा कि शिक्षक परोपकार, सहानुभूति और मार्गदर्शन जैसे गुणों से युक्त होते हैं।
अंगवस्त्र, बुके और उपहार देकर बढ़ाया मान
इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र के सेवानिवृत्त शिक्षकों को अंगवस्त्र, बुके और उपहार देकर सम्मानित किया, जिससे उनका सामाजिक मान बढ़ा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार और ईश्वरानंद चौरसिया ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और शिक्षकों की भूमिका को सराहा। उन्होंने कहा कि एक शिक्षक समाज की नींव तैयार करता है और भविष्य की दिशा तय करता है।
व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील टिप्पणी पर शिक्षक सस्पेंड, महराजगंज में मचा बवाल
समारोह में विद्यालय के समस्त शिक्षकों को भी स्कूल की ओर से सम्मानित और पुरस्कृत किया गया। सभी को उपहार प्रदान कर उनके योगदान को सराहा गया।
इस कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक एम.ए. लारी ने कुशलता से किया। अंत में प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने सभी अतिथियों, शिक्षकों और छात्रों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। यह आयोजन न सिर्फ शिक्षकों के योगदान को मान्यता देने का अवसर बना, बल्कि समाज में शिक्षा और शिक्षक के महत्व को भी पुनः रेखांकित किया।