

कर्नाटक के बागलकोट जिले में एक शादी समारोह पलभर में मातम में बदल गया। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
परिवार में मचा कोहराम ( सोर्स - इंटरनेट )
बागलकोट: एक खुशियों भरा शादी समारोह पलभर में उस समय मातम में बदल गया जब मंडप में दूल्हे की अचानक मौत हो गई। घटना कर्नाटक के बागलकोट जिले की है, जहां 25 वर्षीय प्रवीण कुर्णे की शादी की रस्में चल रही थीं। जैसे ही दूल्हे ने दुल्हन के गले में मंगलसूत्र बांधा, कुछ ही क्षणों में वह मंच पर कांपते हुए गिर पड़ा। अस्पताल ले जाने के बावजूद उसकी जान नहीं बच सकी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, शादी की रस्में पूरी हो रही थीं और दूल्हा-दुल्हन मंच पर थे। दूल्हे ने जैसे ही दुल्हन के गले में मंगलसूत्र डाला, खुशियों का माहौल था। परिवार वाले तस्वीरें खिंचवा रहे थे, तभी अचानक प्रवीण के चेहरे की रंगत उड़ गई और वह कांपते हुए ज़मीन पर गिर पड़ा। पहले तो लोगों को समझ नहीं आया कि क्या हुआ, लेकिन जब उसने सीने में तेज दर्द की शिकायत की, तो सब घबरा गए।
प्रवीण को तत्काल पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उसकी मौत हार्ट अटैक यानी दिल का दौरा पड़ने से हुई। शादी के 15 मिनट के भीतर ही उसकी नवविवाहित पत्नी विधवा हो गई। यह दर्दनाक दृश्य देखकर शादी में मौजूद सभी लोग स्तब्ध रह गए।
बताया जा रहा है कि प्रवीण कुर्णे पूरी तरह स्वस्थ नजर आ रहा था और उसकी तबीयत को लेकर पहले कोई विशेष समस्या नहीं थी। वह एक निजी फर्म में काम करता था और परिवार में सभी उसकी शादी को लेकर बेहद उत्साहित थे। शादी की तैयारियां लंबे समय से चल रही थीं और दोनों परिवारों में खुशियों का माहौल था।
इस हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदल गईं। घर में जहां बैंड-बाजे की गूंज होनी थी, वहां अब सिर्फ सन्नाटा पसरा है। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है और दुल्हन गहरे सदमे में है। यह घटना एक बार फिर साबित होता है कि जीवन कितना अनिश्चित और नाजुक होता है।