कर्नाटक में राजनीतिक भूचाल: मंत्री के.एन. राजन्ना ने दिया इस्तीफा, मतदाता सूची में गड़बड़ी पर अपनी ही सरकार को घेरा
कर्नाटक की राजनीति में सोमवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जब सहकारिता मंत्री के.एन. राजन्ना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक शीर्ष सूत्र ने बताया कि राजन्ना ने विधान सौध में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ बैठक के बाद अपना इस्तीफा सौंपा। यह घटनाक्रम कर्नाटक विधानसभा सत्र के दौरान उस समय चर्चा में आया, जब भाजपा विधायकों ने कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री एच.के. पाटिल और राजन्ना से इस मामले पर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की।