‘पूरे देश में हो रही है वोट चोरी, चुनाव आयोग कर रहा मतदाताओं से अन्याय’, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के बड़े आरोप

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार ने सोमवार को राजधानी दिल्ली में वोट चोरी को लेकर कई एक बार फिर कई गंभीर आरोप लगाये। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग देश के वोटरों के साथ न्याय नहीं कर रहा है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 10 November 2025, 3:37 PM IST
google-preferred

New Delhi: बिहार चुनाव के बीच कांग्रेस द्वारा वोट चोरी के आरोपों को लेकर इन देश का सियासी तापमान गरमाया हुआ है। कांग्रेस चुनाव आयोग समेत सरकार पर हमलावर है और वोट चोरी को लेकर समय-समय पर नये खुलासे और दावे कर रही है। अब इसी वोट चोरी के मामले को लेकर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार ने कई खुलासे किये हैं।

सोमवार को राजधानी दिल्ली के इंदिरा भवन स्थित कांग्रेस के मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि कांग्रेस टीम ने देश के अलग-अलग हिस्सों में इनवेस्टिगेशन करके वोट के कई मामलों का खुलासा किया है। हरियाणा ही नहीं देश के कई राज्यों में वोट चोरी करके मतदाताओं से धोखा किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने खुद 'वोट चोरी' की बड़ी जाँच का नेतृत्व किया। यह जांच कर्नाटक से शुरू हुई। जैसे-जैसे हमारी जांच आगे अन्य राज्यों तक पहुंची तो पार्टी ने पाया कि हरियाणा, बिहार, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में भी वोट चोरी फैल चुकी है।

अखिलेश यादव का बड़ा दांव: ‘आरक्षण उसी आधार पर मिले जिसकी जितनी आबादी हो’, बिहार चुनाव से पहले बढ़ा सियासी तापमान

पार्टी की जांच में सामने आया कि देश के कई राज्यों में वोटों की अदला-बदली हो रही है, अनुसूचित जातियों, पिछड़े वर्गों और अल्पसंख्यकों के मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाने और एक ही स्थान पर कई वोट बनाने जैसी अनियमितताएँ हमें इस जांच में मिलीं।

उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वोट चोरी की इस धोखाधड़ी का पर्दाफाश करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान अभियान शुरू किया है, जिसके तहत 1.21 करोड़ से ज़्यादा हस्ताक्षर एकत्र किए गये हैं। हम चुनावी धांधली के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।

Deputy CM DK Shivakumar talking to reporters (1)

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार

शिवकुमार ने कहा कि चुनाव आयोग इस बात को भलिभांति जानता है कि चुनावों में खूब गलतियां हो रहीं है और देश भर में क्या कुछ चल रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग बिहार समेत देश के वोटरों के साथ न्याय नहीं कर रहा है। सरकारी मशीनरियां सरकार के निर्देशों पर काम करके देश की चुनाव प्रणाली समेत लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है।

कार्नाटक के डिप्टी सीएम ने कहा कि वोट चोरी पूरे देश मे हो रही है। वोट चोरी के खिलाफ पूरे देश से हस्ताक्षर आ रहे है। हम देश के मजबूत लोकतंत्र और चुनावी प्रणाली को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैँ। हमारी यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक इस तरह के फर्जीवाड़े खत्म न हो जाएं।

बिहार चुनाव के बीच डिप्टी CM सम्राट चौधरी को हटाने की क्यों उठी मांग? सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल, जानिये पूरा मामला

इस मौके पर डीके शिवकुमार ने वोट चोरी के खिलाफ कर्नाटक से लाये गये हस्ताक्षर की कई सीलबंद पेटियां भी प्रदर्शित की। इन पेटियों के बाहर स्थान, निर्वाचन केंद्र का नाम लिखा हुआ था। इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस के कई अन्य नेता भी मौजूद रहे है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 10 November 2025, 3:37 PM IST

Advertisement
Advertisement