डीडी कृषि कार्यालय में मिली भारी अव्यवस्था, भड़के जिलाधिकारी,अभिलेखों की दुर्दशा देख फूटा गुस्सा, कड़े निर्देश जारी

जिले में सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और कार्यालयीय व्यवस्था की समीक्षा के क्रम में मंगलवार को जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा का डीडी कृषि कार्यालय और डायट का औचक निरीक्षण करने पहुंचे पर औचक निरीक्षण भारी पड़ गया।

Maharajganj : जिले में सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और कार्यालयीय व्यवस्था की समीक्षा के क्रम में मंगलवार को जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा का डीडी कृषि कार्यालय और डायट का औचक निरीक्षण करने पहुंचे पर औचक निरीक्षण भारी पड़ गया। कार्यालय की हालत देखकर जिलाधिकारी बुरी तरह भड़क गए। जगह-जगह फैली गंदगी, बेतरतीब ढंग से रखे गए अभिलेख और कर्मचारियों की लापरवाही ने उन्हें नाराज कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि अभिलेखों का कोई समुचित रख-रखाव नहीं है। फाइलें धूल खा रही थीं, रिकॉर्ड बिखरे पड़े थे और कर्मचारियों में जिम्मेदारी का अभाव नजर आ रहा था। इसपर डीएम ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और स्पष्ट निर्देश दिए कि अभिलेखों का प्रबंधन तुरंत व्यवस्थित किया जाए, अन्यथा कार्रवाई तय है।

किसानों के हक की योजनाओं में लापरवाही नहीं चलेगी

जिलाधिकारी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की प्रगति की भी समीक्षा की और बताया कि अब तक जनपद के 5,51,042 किसानों को 1,551.48 करोड़ रुपये की धनराशि वितरित की जा चुकी है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों की योजनाओं में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने बीज वितरण, पीएम कुसुम योजना, कृषि यंत्र अनुदान और अन्य कृषि योजनाओं की भी प्रगति की जानकारी ली और संबंधित पटल सहायकों से पूछा कि योजनाएं किस स्तर पर लंबित हैं और उसका कारण क्या है।

Maharajganj Road Accident: महराजगंज में दिखा खौफनाक सड़क हादसे का कहर, एक की मौत; कई घायल

कार्यालय की गंदगी और अनुशासनहीनता पर सख्त टिप्पणी

डीडी कृषि कार्यालय में सफाई व्यवस्था की बेहद खराब स्थिति देखकर जिलाधिकारी ने कहा कि यदि कार्यालय में ही स्वच्छता और अनुशासन नहीं होगा तो किसानों को लाभ देने वाली योजनाएं कैसे प्रभावी होंगी? उन्होंने आदेश दिया कि कार्यालय की साफ-सफाई नियमित कराई जाए और हर कर्मचारी अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करे।

Maharajganj Kidnapping Case: पनियरा पुलिस को मिली कामयाबी, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

कड़ी चेतावनी

जिलाधिकारी ने स्पष्ट कर दिया कि आगे से किसी भी विभाग में अव्यवस्था, अभिलेखों की गड़बड़ी या योजनाओं में सुस्ती पाई गई तो संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Maharajganj Road Accident: महराजगंज में दिखा खौफनाक सड़क हादसे का कहर, एक की मौत; कई घायल

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 29 July 2025, 6:27 PM IST