

आगामी शारदीय नवरात्र और दुर्गापूजा के मद्देनज़र गोरखपुर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजकरन नय्यर ने गोला बाजार में पूजा समितियों के पदाधिकारियों से बैठक कर त्यौहार शांति व सौहार्द के साथ मनाने की अपील की।
फ्लैग मार्च करते गोरखपुर एसएसपी
Gorakhpur: आगामी शारदीय नवरात्र और दुर्गापूजा के मद्देनज़र गोरखपुर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजकरन नय्यर ने गोला बाजार में पूजा समितियों के पदाधिकारियों से बैठक कर त्यौहार शांति व सौहार्द के साथ मनाने की अपील की।
बैठक के तुरंत बाद एसएसपी ने पुलिस बल के साथ गोला बाजार में भव्य फ्लैग मार्च कर कानून-व्यवस्था का जायजा लिया।
डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट अनुसार बैठक समाप्त होते ही एसएसपी राजकरन नय्यर का काफिला फ्लैग मार्च करते हुए बाजार की गलियों से गुजरा। इस दौरान उन्होंने लोगों से संवाद कर संदेश दिया कि जिले में शांति-व्यवस्था किसी भी हालत में बिगड़ने नहीं दी जाएगी। मार्च में भारी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल रहे।
मार्च के दौरान जब एसएसपी का काफिला वी-ट्रेंड मॉल के पास पहुँचा तो उन्होंने कुछ दरोगाओं को सड़क किनारे बैठे देखा। यह देख उनका काफिला तुरंत रुक गया। मौके पर अचानक एसएसपी के रुकने से पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी (सीओ) गोला दरवेश कुमार और कोतवाल गोला राहुल शुक्ल दौड़ते-हांफते मौके पर पहुँचे।
मौके पर एसएसपी ने सीओ को विशेष निर्देश दिए और लापरवाह बैठे दरोगाओं व स्थानीय पुलिस की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पर्वों के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके बाद फ्लैग मार्च का अगला चरण नहर पुलिया तक निकाला गया।
एसएसपी के जाने के बाद भी कार्यवाही का असर दिखाई दिया। सीओ गोला दरवेश कुमार ने कस्बे के साथ ही तीनों थानों की फोर्स को सड़क किनारे खड़ा कर सख्त हिदायत दी। उन्होंने पुलिसकर्मियों को शासन-प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मुस्तैदी से ड्यूटी करने का आदेश दिया।
सीओ ने साफ कहा कि त्योहारों पर पुलिस की जवाबदेही और जिम्मेदारी दोगुनी हो जाती है। इसलिए हर दरोगा और सिपाही को सतर्क रहना होगा। कहीं भी ढिलाई मिलने पर सीधे कार्रवाई की जाएगी।
त्योहारों के मद्देनज़र एसएसपी का यह फ्लैग मार्च न केवल लोगों में भरोसा जगाने वाला साबित हुआ, बल्कि पुलिसकर्मियों को यह संदेश भी दे गया कि जिम्मेदारी से समझौता किसी कीमत पर नहीं किया जाएगा।