‘गोरखपुर एनकाउंटर दिखावा है’… सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कसा तंज

गोरखपुर में छात्र हत्या मामले पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार की आलोचना करते हुए एनकाउंटर को ‘दिखावा’ बताया। पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपी रहीम को घायल कर दो अन्य को गिरफ्तार किया।

Updated : 17 September 2025, 5:35 PM IST
google-preferred

Lucknow: गोरखपुर में नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे एक छात्र की हत्या मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था को बहाल करने के लिए एनकाउंटर नहीं, बल्कि अच्छे अफसरों की जरूरत होती है। साथ ही उन्होंने बुधवार को लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक आरोपी के एनकाउंटर को सरकार की नाकामी छिपाने वाला दिखावा करार दिया।

एनकाउंटर 'दिखावा', योगी सरकार की नाकामी छिपाने की कोशिश

अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'कल रात एक अधिकारी गोरखपुर गया था और उसी समय एनकाउंटर कर दिया गया। यह एनकाउंटर इसलिए किया गया ताकि सरकार अपनी विफलता छिपा सके।' उन्होंने स्पष्ट रूप से एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश पर इशारा किया, जो मंगलवार रात गोरखपुर पहुंचे थे। अखिलेश यादव ने सवाल उठाया कि गोरखपुर में हो रही तस्करी और अपराध के असली कारणों को क्यों नहीं रोका जा रहा। उन्होंने कहा कि एनकाउंटर से व्यवस्था नहीं सुधरेगी, बल्कि जिम्मेदार अफसरों को सख्ती से कार्य करने का मौका देना चाहिए।

Gorakhpur NEET Student Murder

गोरखपुर में नीट छात्र हत्या मामला (फोटो सोर्स-इंटरनेट)

इस बीच, गोरखपुर के पिपराइच क्षेत्र में पुलिस और गौ तस्करों के बीच बुधवार सुबह मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मुख्य आरोपी रहीम घायल हो गया जबकि उसके दो साथी गिरफ्तार कर लिए गए। यह वही आरोपी हैं, जिन पर नीट की तैयारी कर रहे छात्र की बेरहमी से हत्या का आरोप है। पुलिस ने आरोपी के पास से हथियार, वाहन और गौवंश बरामद किए हैं।

आरोपी रहीम घायल, दो गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिलने पर पिपराइच थाना पुलिस ने कुशीनगर पुलिस टीम के साथ मिलकर तस्करों का पीछा किया। जैसे ही पुलिस ने घेराबंदी की, आरोपी फायरिंग करने लगे। जवाबी कार्रवाई में रहीम के पैर में गोली लगी, जिसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसएसपी गोरखपुर ने कहा कि यह गिरोह न केवल गौ तस्करी में, बल्कि अन्य आपराधिक गतिविधियों में भी लिप्त था।

गोरखपुर हत्या कांड में तस्कर आरोपी रहीम का एनकाउंटर, अब तक चार गिरफ्तार

इस पूरे घटनाक्रम पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सवाल उठाए कि सरकार अपराध रोकने के लिए क्या ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने एनकाउंटर को केवल दिखावा बताया और कहा कि सही मायनों में बदलाव तभी आएगा जब जिम्मेदार अफसर कार्यरत होंगे और अपराध की जड़ को खत्म किया जाएगा।

देवरिया में पुलिस का दुश्मन बना चेन स्नेचिंग गैंग, एनकाउंटर में एक को लगी गोली

इस विवादित बयान के बाद योगी सरकार और पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर नई बहस छिड़ गई है। विपक्ष ने एनकाउंटर के वक्त और तरीके को लेकर सवाल उठाए हैं, तो वहीं सरकार का दावा है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Location :