Gorakhpur: बिना बताए घर से निकली 12 वर्षीय लड़की को मिशन शक्ति ने परिवार से ऐसे मिलवाया

महिला सुरक्षा और संवेदनशीलता के मोर्चे पर एक बार फिर गोरखपुर पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश की है। थाना तिवारीपुर क्षेत्र की मिशन शक्ति टीम ने घर से नाराज होकर लापता हुई 12 वर्षीय मासूम बालिका को सकुशल खोज निकाला और परिजनों को सौंप दिया।

Gorakhpur: महिला सुरक्षा और संवेदनशीलता के मोर्चे पर एक बार फिर गोरखपुर पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश की है। थाना तिवारीपुर क्षेत्र की मिशन शक्ति टीम ने घर से नाराज होकर लापता हुई 12 वर्षीय मासूम बालिका को सकुशल खोज निकाला और परिजनों को सौंप दिया। इस कार्यवाही से न केवल परिवार की आंखों में खुशी के आंसू झलक पड़े।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी कोतवाली के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष तिवारीपुर के नेतृत्व में मिशन शक्ति टीम को यह सफलता मिली।

बिना बताए घर से निकली बच्ची

जानकारी के अनुसार, दिनांक 8 अक्टूबर 2025 को थाना तिवारीपुर पुलिस को डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली कि मोहनलालपुर मोहल्ले में किराए के मकान में रहने वाले एक व्यक्ति की 12 वर्षीय पुत्री घर से बिना बताए कहीं चली गई है। परिजनों ने बताया कि बच्ची मानसिक रूप से बीमार है और काफी समय से उदास चल रही थी।

सूचना मिलते ही थाना तिवारीपुर की मिशन शक्ति टीम हरकत में आई। टीम ने त्वरित रूप से आसपास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। स्थानीय लोगों से पूछताछ के साथ-साथ टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद ली। लगातार प्रयासों के बाद बालिका को धर्मशाला बाजार के पास भटकते हुए देखा गया। पुलिस कर्मियों ने बड़ी सावधानी और संवेदनशीलता से बच्ची को अपने संरक्षण में लिया और थाने ले आई।

Road Accident: डीडीओ की गाड़ी से कुचलकर दो साल की मासूम की मौत, गोरखपुर में मचा कोहराम

थाने पर आवश्यक औपचारिकताओं के बाद बालिका को उसके परिजनों को सकुशल सौंप दिया गया। परिजनों ने पुलिस टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि अगर मिशन शक्ति टीम इतनी तत्परता नहीं दिखाती, तो बच्ची का पता लगाना कठिन हो जाता।

बरामदगी में शामिल पुलिसकर्मी—म0उ0नि0 प्रगति यादव. म0उ0नि0 अनिषा गौतम शामिल थे।

गोरखपुर में पिता की हैवानियत, बेटियों के साथ एक साल तक किया बर्बरता; जानें कैसे आया सच बाहर

मिशन शक्ति टीम की इस तत्परता और संवेदनशीलता ने फिर साबित किया कि पुलिस केवल कानून-व्यवस्था की रखवाली नहीं करती, बल्कि समाज के नाजुक पलों में भी मानवीय संवेदना का परिचय देती है। गोरखपुर पुलिस का यह प्रयास मिशन शक्ति के उद्देश्यों — नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन — को सशक्त रूप से आगे बढ़ाने वाला कदम माना जा रहा है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 8 October 2025, 8:02 PM IST