

श्रावण मास और प्रथम श्रावण सोमवार के अवसर पर जनपद के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर तैयारियों को लेकर प्रशासन सक्रिय हो गया है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने शौचालय में गंदगी देख नाराजगी जाहिर की और तत्काल सफाई करवाने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान शौचालय में गंदगी देख सख्त नाराज
महराजगंज: श्रावण मास और प्रथम श्रावण सोमवार के अवसर पर जनपद के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर तैयारियों को लेकर प्रशासन सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में
संतोष कुमार शर्मा ने शनिवार को कटहरा खास स्थित प्राचीन शिव मंदिर का स्थलीय निरीक्षण कर मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मंदिर के मुख्य द्वार, परिसर, यात्री निवास, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं अमृत सरोवर का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि श्रावण मास में हजारों श्रद्धालु भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए इस मंदिर में आते हैं, ऐसे में किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
गंदगी पर जताई नाराजगी
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने शौचालय में गंदगी देख नाराजगी जाहिर की और तत्काल सफाई करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने मंदिर परिसर की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने और विशेष टीम लगाकर निगरानी रखने को कहा।
श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर विशेष निर्देश
भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी ने परिसर में अतिरिक्त पेयजल प्वाइंट लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने अमृत सरोवर में जल की कमी को संज्ञान में लेते हुए तत्काल सरोवर में जल भरवाने की कार्रवाई करने को कहा। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे जो बंद पाए गए, उन्हें भी तुरंत क्रियाशील कराने के निर्देश दिए गए।
मंदिर प्रबंधन को व्यवस्थित करने के आदेश
जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर में दुकानों को सुव्यवस्थित करने, प्रसाद विक्रेताओं के लिए निश्चित स्थान तय करने और भीड़ नियंत्रण के लिए बेरिकेडिंग एवं मार्ग निर्धारण की व्यवस्था करने को कहा। एसडीएम सदर जितेंद्र कुमार को मंदिर व्यवस्था की समुचित निगरानी और आवश्यक समन्वय हेतु निर्देशित किया गया।
भगवान शिव का दर्शन कर की पूजा-अर्चना
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्वयं भगवान शिव का पूजन-अर्चन और जलाभिषेक कर जनपदवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि श्रावण मास की महत्ता को देखते हुए प्रशासन पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है।
श्रावण में लगता है श्रद्धालुओं का मेला
कटहरा खास शिव मंदिर जनपद के प्राचीन और लोकप्रिय धार्मिक स्थलों में से एक है। श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को यहाँ देर रात 12 बजे से ही श्रद्धालु कतारबद्ध होकर जलाभिषेक के लिए एकत्र हो जाते हैं। साधु-संतों की पूजा के पश्चात मंदिर के कपाट खोले जाते हैं और फिर आम श्रद्धालु दर्शन करते हैं।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार, तहसीलदार पंकज शाही, नायब तहसीलदार देश दीपक तिवारी, विवेक श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।