Barabanki में खाद घोटाला! जब जांच हुई तो सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई

जिले के रामनगर ब्लॉक के ग्राम धौखरिया में एक खाद विक्रेता द्वारा नियमों की अनदेखी कर किसानों से यूरिया के अधिक दाम वसूलने का मामला सामने आया है। इस गड़बड़ी के खुलासे के बाद प्रशासन हरकत में आया और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है।

Barabanki: जिले के रामनगर ब्लॉक के ग्राम धौखरिया में एक खाद विक्रेता द्वारा नियमों की अनदेखी कर किसानों से यूरिया के अधिक दाम वसूलने का मामला सामने आया है। इस गड़बड़ी के खुलासे के बाद प्रशासन हरकत में आया और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है।

विक्रेता द्वारा प्रक्रिया से हटकर बिक्री

जांच में पाया गया कि अश्वनी कुमार, जो कि मेसर्स मानस ट्रेडर्स का संचालक है, वह किसानों को निर्धारित केंद्र की बजाय अपने घर और अन्य गांवों में जाकर पीओएस मशीन के जरिए यूरिया की बिक्री कर रहा था। यह प्रक्रिया खाद वितरण की मान्यता प्राप्त व्यवस्था के विरुद्ध है।

जबरन जोड़कर बेचा जा रहा था जिंक

सबसे गंभीर आरोप यह है कि विक्रेता ने यूरिया बैग को जबरन जिंक खाद के साथ जोड़कर ₹480 में बेचना शुरू किया, जबकि यह दर सरकार द्वारा तय मूल्य से अधिक थी। इससे न सिर्फ किसान आर्थिक रूप से शोषित हुए, बल्कि उन्हें अनावश्यक रूप से अन्य उत्पाद लेने के लिए भी मजबूर किया गया।

प्रशासन ने की त्वरित कार्रवाई

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला कृषि अधिकारी राजित राम ने जिलाधिकारी को रिपोर्ट सौंपी। जिलाधिकारी की अनुमति के बाद थाना कोतवाली रामनगर में आरोपी विक्रेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। मामला खाद नियंत्रण आदेश व आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है।

किसानों से की गई अपील

कृषि अधिकारी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी किसी भी अनियमितता की सूचना मिलने पर सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने किसानों से अपील की कि यदि कहीं भी खाद की कालाबाजारी या जबरन अतिरिक्त उत्पाद बेचने का प्रयास हो रहा हो, तो इसकी जानकारी तुरंत स्थानीय प्रशासन या कृषि विभाग को दें।

Barabanki News: कांग्रेस सांसद ने इस समस्या को लेकर भाजपा सरकार को घेरा, बोले- ‘किसानों के साथ…’

सख्ती से निपटेगा प्रशासन

प्रशासन की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट संकेत गया है कि किसानों के हितों से समझौता करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। यह कदम खाद वितरण प्रणाली में पारदर्शिता और विश्वास बहाल करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Barabanki News: कांग्रेस सांसद ने इस समस्या को लेकर भाजपा सरकार को घेरा, बोले- ‘किसानों के साथ…’

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 18 August 2025, 8:32 PM IST

Advertisement
Advertisement