डीएम ने कर एवं राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश

जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कर, करेत्तर, राजस्व संग्रह और प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को तेजी लाने के निर्देश दिए।

Maharajganj: जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कर, करेत्तर, राजस्व संग्रह और प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को तेजी लाने के निर्देश दिए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बैठक में आबकारी, राज्य कर, परिवहन, विद्युत देय, वन और खनन विभागों की वसूली और प्रवर्तन कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि सभी विभाग अपने निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करें, ताकि सरकारी राजस्व में वृद्धि सुनिश्चित हो।

राजस्व में गिरावट पर राज्य कर विभाग की कार्यप्रणाली पर असंतोष जताते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक तहसील में एक अधिकारी नामित कर आरसी (रिकवरी सर्टिफिकेट) का तहसीलवार मिलान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने वाणिज्यकर विभाग से कहा कि वास्तविक वसूली और दस्तावेजी आंकड़ों में अंतर नहीं होना चाहिए।

वन विभाग को भी राजस्व बढ़ाने के लिए वन निगम के माध्यम से लकड़ी की नीलामी और प्रवर्तन कार्य को तेज करने के निर्देश दिए गए। वहीं, पीएम आवास (शहरी) की समीक्षा में अधूरे आवासों को शीघ्र पूर्ण कराने और निर्माण कार्य शुरू न करने वालों से वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने बैठक में आईजीआरएस (इंटीग्रेटेड गवर्नमेंट रिसोर्स सिस्टम) पर प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि शिकायतों के त्वरित समाधान से जनता का भरोसा प्रशासन पर बढ़ेगा और शासन की कार्यकुशलता में सुधार होगा। इसके अलावा, जिलाधिकारी ने न्यायालयों में लंबित वादों के शीघ्र निपटारे पर भी बल दिया ताकि मामलों में अनावश्यक देरी न हो और न्याय प्रक्रिया सुचारू रूप से चल सके। उन्होंने मंडी सचिवों के कामकाज और प्रदर्शन में सुधार की भी आवश्यकता जताई, जिससे बाजार संबंधी व्यवस्थाएं बेहतर हों और किसानों तथा व्यापारियों को सुविधा मिले।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने विभागों में कार्यों को निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरा करें और डाटा फीडिंग जैसे तकनीकी कार्यों की निगरानी स्वयं करें। इससे कार्यों की गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी। बैठक में एडीएम नवनीत गोयल, एसडीएम फरेंदा शैलेंद्र गौतम, एसडीएम नौतनवा नवीन कुमार, जिला आबकारी अधिकारी, पूर्ति अधिकारी, सदर तहसीलदार पंकज शाही सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। सभी को अपने दायित्वों को गंभीरता से निभाने और प्रशासनिक कार्यों को प्रभावी बनाने की हिदायत दी गई।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 29 July 2025, 9:11 PM IST