देहरादून: विकास नगर में एआरटीओ का सख्त एक्शन, कई वाहनों के काटे चालन

देहरादून के विकासनगर में सोमवार को एआरटीओ परिवर्तन दल की टीम के साथ सड़क पर उतरी। टीम ने इस दौरान सड़क पर नियमों के खिलाफ चलने वाले वाहनों पर बड़ा एक्शन लिया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 25 August 2025, 8:52 PM IST
google-preferred

देहरादून: जनपद के विकासनगर में एआरटीओ का सख्त एक्शन में दिखा।  एआरटीओ प्रवर्तन दल के निर्देश अनुसार विकास नगर क्षेत्र में परिवर्तन दल की टीम और विकास नगर पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई की।

परिवर्तन दल की टीम ने विकास नगर क्षेत्र में ई रिक्शा, दो पहिया वाहन और अन्य वाहनों के विरुद्ध  चालान की कार्रवाई की।

 

परिवर्तन दल के इंचार्ज वीरेंद्र सिंह टोलीया ने बताया कि समय-समय पर के आरटीओ पर प्रवर्तन दल कार्यवाही करता रहता है इसी क्रम में यह कार्यवाही की गई है और कई वाहनों के चालान काटे गए तो कई वाहनों को सीज किया गया।

एआरटीओ प्रवर्तन ने बताया कि तेज रफ्तार वाहनों के कारण बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए जांच अभियान चलाया जा रहा है। चालान की कार्रवाई के साथ विभाग वाहन चालकों को सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक भी कर रहा है।

राजधानी में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के पुलिस के साथ आरटीओ भी प्रयासरत है। इसके तहत एक इंटरसेप्टर वाहन व दो स्पीड रडार गन युक्त टीमें अपनी कार्रवाई कर रही हैं।

आरटीओ वीरेंद्र सिंह टोलीया ने बताया कि नियम विरुद्ध वाहन चलाने वालों के खिलाफ आरटीओ का अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Location :