

रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ रिलीज के कुछ ही घंटों में HD क्वालिटी में ऑनलाइन लीक हो गई है। फिल्म अब तमिलरॉकर्स, फिल्मीज़िला, मूवीरूल्ज और टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर फ्री में देखी जा रही है। इससे फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर गंभीर असर पड़ सकता है।
रजनीकांत की ‘कुली’ लीक
New Delhi: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कुली’ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और पहले ही दिन भारी संख्या में दर्शकों को आकर्षित किया। लेकिन जहां एक ओर थिएटर्स में फैंस की भीड़ उमड़ रही है, वहीं दूसरी ओर फिल्म के निर्माताओं के लिए बुरी खबर सामने आई है। रजनीकांत की ‘कुली’ रिलीज के चंद घंटों बाद ही HD क्वालिटी में ऑनलाइन लीक हो गई है।
फिल्म की लीकिंग ने पूरी इंडस्ट्री को झटका दिया है। Indian Express की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म को Tamilrockers, Filmyzilla, Movierulz, Moviesda जैसी कुख्यात पायरेसी साइट्स पर अपलोड कर दिया गया है। यही नहीं, टेलीग्राम चैनलों पर भी फिल्म के लिंक वायरल हो रहे हैं, जिससे लाखों लोग मुफ्त में फिल्म डाउनलोड कर रहे हैं।
यह लीकिंग की घटना ऐसे समय हुई है जब फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है। लेकिन पायरेसी के कारण अब इसके कमाई पर बुरा असर पड़ सकता है।
‘कुली’ में रजनीकांत के साथ साउथ के दिग्गज अभिनेता कमल हासन, उनकी बेटी श्रुति हासन, उपेंद्र, सत्यराज, सौबिन शाहिर, रेबा मोनिका जॉन और बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी नजर आ रहे हैं।
तमिलरॉकर्स पर HD में लीक हुई रजनीकांत की ‘कुली’
आमिर खान का कैमियो बेहद खास है और फिल्म में उनकी एंट्री को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला है।
बता दें कि आमिर खान ने इस फिल्म में बिना फीस लिए अभिनय किया है, जिसकी पहले काफी चर्चा रही थी। बाद में उनकी टीम ने बयान जारी कर साफ किया कि उन्होंने यह रोल सिर्फ दोस्ती और सिनेमा के प्रति सम्मानवश किया।
रंगमंच के कलाकार आलोक रस्तोगी का निधन, साहित्यकारों में शोक की लहर
हर बार की तरह इस बार भी पायरेसी ने फिल्म इंडस्ट्री को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है। फिल्म की टीम और प्रोडक्शन हाउस ने अब कानूनी कार्रवाई की बात कही है। फिल्म को ऑनलाइन लीक किया जाना न केवल आर्टिस्ट की मेहनत का अपमान है, बल्कि सिनेमाघरों में टिकट लेकर फिल्म देखने वालों के साथ अन्याय भी।