ARTO नानक ने चार्ज संभालते ही शुरू किया ताबड़तोड़ एक्शन, 2 लाख से अधिक का लगाया जुर्माना

जिले को नए एआरटीओ मिले हैं। जिसके बात लोगों में राहत की भावना है। दरअसल ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन कराया जाना और कार्यालय में लंबित कामों का शीघ्र निपटान आम जनता के लिए सुविधाजनक साबित होगा।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 3 July 2025, 2:33 PM IST
google-preferred

Auraiya News: औरैया में नया ARTO नानक चंद शर्मा ने अपने पदभार ग्रहण करते ही एक्शन मोड में काम करना शुरू कर दिया है। सबसे पहले उन्होंने ओवरलोडिंग और डग्गामार वाहनों के खिलाफ सख्त चेकिंग अभियान चलाया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, यह अभियान तीन दिन तक लगातार चला, जिसमें सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के उल्लंघन को रोकने पर विशेष ध्यान दिया गया।

स्कूलों में लगे वाहनों के रजिस्ट्रेशन और फिटनेस की भी जांच

ARTO नानक चंद शर्मा ने स्कूल बसों और अन्य शिक्षा संस्थानों में लगे वाहनों की रजिस्ट्रेशन और फिटनेस जांच का भी अभियान शुरू किया। उनका कहना है कि बच्चों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है, इसलिए स्कूल बसों का पूरी तरह से सुरक्षित और मानक के अनुसार होना जरूरी है।

2 लाख से अधिक का लगाया जुर्माना

इस अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के चालकों और मालिकों पर 2 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया गया है। यह जुर्माना ओवरलोड वाहनों, डग्गामार वाहनों और फिटनेस तथा रजिस्ट्रेशन संबंधी कागजातों के अभाव में लगाया गया।

कार्यालय के सभी कर्मियों को दिए सख्त निर्देश

ARTO नानक चंद शर्मा ने अपने कार्यालय के सभी कर्मचारियों को कड़ी हिदायत दी है कि वे आम जनता के वाहनों से जुड़े किसी भी कार्य को लंबित न रखें। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि 3 दिन के अंदर सभी लंबित कामों का निस्तारण करना अनिवार्य होगा ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

लंबित कामों का 3 दिन के अंदर निपटान अनिवार्य

नानक चंद शर्मा ने सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि वे 3 दिनों के भीतर सभी पेंडिंग काम पूरे कर लें। यह कदम प्रशासन की जवाबदेही बढ़ाने के साथ-साथ जनता के हितों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।

आगरा से ट्रांसफर होकर आए ARTO

ARTO नानक चंद शर्मा आगरा से ट्रांसफर होकर औरैया आए हैं। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वे अपने वाहनों को मानकों के विपरीत न चलाएं, क्योंकि इससे न सिर्फ उनका खुद का खतरा बढ़ता है, बल्कि सड़क सुरक्षा को भी नुकसान पहुंचता है।

ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा

ARTO नानक चंद शर्मा ने साफ कहा है कि ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान लगातार चलता रहेगा। यह अभियान न केवल ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए है, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए भी महत्वपूर्ण है।

Location : 

Published :