महराजगंज में कृषि विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, कई के लाइसेंस सस्पेंड, दुकानें सील

महराजगंज में उर्वरकों की कालाबाज़ारी, ओवररेटिंग और किसानों को अनावश्यक दबाव में महंगे उत्पाद बेचने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिला कृषि अधिकारी एस.पी. सिंह द्वारा सिसवा–निचलौल क्षेत्र में आज व्यापक प्रवर्तन कार्यवाही की गई।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 11 July 2025, 7:33 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिले में उर्वरकों की कालाबाज़ारी, ओवररेटिंग और किसानों को अनावश्यक दबाव में महंगे उत्पाद बेचने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिला कृषि अधिकारी एस.पी. सिंह द्वारा सिसवा–निचलौल क्षेत्र में आज व्यापक प्रवर्तन कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही के दौरान कई उर्वरक दुकानों व सहकारी समितियों की जांच की गई, जिसमें अनियमितताएं पाए जाने पर लाइसेंस निलंबित किए गए और नोटिस जारी किए गए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कार्रवाई की शुरुआत सिसवा क्षेत्र के माँ वैष्णो खाद भंडार, बंदीढाला से हुई, जहां अधिक मूल्य पर उर्वरक बेचने की सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। जिला कृषि अधिकारी के मौके पर पहुंचने से पहले ही विक्रेता दुकान बंद कर फरार हो गया। फोन के माध्यम से बुलाए जाने पर गोदाम खुलवाया गया, जिसमें लगभग 250 बोरी यूरिया व अन्य उर्वरक बरामद किए गए। लेकिन विक्रेता द्वारा कोई वैध अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया गया। इस पर गोदाम को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया।

छापेमारी के दौरान कुछ किसानों ने शिकायत की कि क्रय विक्रय सहकारी समिति, बन्नी ढाला द्वारा यूरिया के साथ अनावश्यक रूप से नैनो डीएपी खरीदने का दबाव बनाया जाता है। इस पर कृषि अधिकारी ने समिति को चेतावनी देते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि किसानों को किसी भी उत्पाद की बिक्री दबावपूर्वक नहीं की जाए।

इसके बाद निचलौल क्षेत्र में जांच के दौरान साहू खाद भंडार, बजही बंद पाया गया, जिस पर विक्रेता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। वहीं, वन स्टॉप शॉप एग्री जान, बजही की दुकान निरीक्षण के दौरान लाइसेंस पर दर्ज पते पर नहीं पाई गई, जिसके फलस्वरूप उसका लाइसेंस निलंबित कर दिया गया।

इसी तरह, नरायन खाद व बीज भंडार, चमनगंज पुल, निचलौल का विक्रेता जांच से बचने के लिए दुकान बंद कर फरार हो गया, जिस कारण उसका भी लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा साधन सहकारी समिति, बजही एवं बैठवलिया का निरीक्षण कर किसानों को यूरिया वितरित कराया गया।

जिला कृषि अधिकारी एस.पी. सिंह ने जानकारी दी कि इससे पहले की गई कार्यवाहियों में 14 प्रतिष्ठानों के लाइसेंस निलंबित किए जा चुके हैं और 10 प्रतिष्ठानों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा के स्पष्ट निर्देश हैं कि जनपद में किसी भी स्तर पर ओवररेटिंग या कालाबाज़ारी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसानों को उचित मूल्य पर गुणवत्तायुक्त उर्वरक उपलब्ध कराना विभाग की प्राथमिकता है।

Location : 

Published :