सिसवा में बाइक की टक्कर में युवक की मौत, दूसरा घायल, गांधी नगर वार्ड के दो युवक हादसे का शिकार

सिसवा नगरपालिका क्षेत्र के सरदार पटेल नगर वार्ड में शनिवार सुबह करीब 6 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में 19 वर्षीय युवक नितिन चौधरी की मौत हो गई, जबकि 15 वर्षीय यश चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा सिसवा-निचलौल मुख्य मार्ग पर सबया गांव के पास हुआ।

Maharajganj: सिसवा नगरपालिका क्षेत्र के सरदार पटेल नगर वार्ड में शनिवार सुबह करीब 6 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में 19 वर्षीय युवक नितिन चौधरी की मौत हो गई, जबकि 15 वर्षीय यश चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा सिसवा-निचलौल मुख्य मार्ग पर सबया गांव के पास हुआ।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को प्राप्त जानकारी के अनुसार, कटहरी कला निवासी सरफुदीन अपने बेटे नियाज के साथ बुग्गी से घास लेने जा रहे थे। वे सिसवा की ओर बढ़ रहे थे, तभी सिसवा से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने बुग्गी में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बुग्गी चालक सरफुदीन और बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत एंबुलेंस बुलवाकर घायलों को सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद नितिन और यश को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। नितिन की हालत अत्यंत गंभीर होने के कारण उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

शनिवार सुबह सिसवा-निचलौल मार्ग पर हुए सड़क हादसे में घायल हुए दो युवकों में से एक, 19 वर्षीय नितिन चौधरी की मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। नितिन के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद दोपहर बाद गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं, 15 वर्षीय यश चौहान का इलाज जिला अस्पताल में जारी है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

दोनों युवक सिसवा नगरपालिका क्षेत्र के गांधीनगर वार्ड के निवासी थे। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और लोग गहरे सदमे में हैं। स्थानीय लोगों ने हादसे के लिए तेज रफ्तार वाहनों को जिम्मेदार ठहराया है और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

कोठीभार थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें मामले की सूचना मिल चुकी है। जैसे ही परिजनों की ओर से तहरीर दी जाएगी, वैसे ही आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है और वाहन चालक की पहचान के प्रयास जारी हैं।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 26 July 2025, 8:42 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement