

प्रयागराज पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, जहां थाना दारागंज पुलिस ने पंजीकृत मुकदमा संख्या 64/2024 धारा 380/411 भारतीय दंड संहिता (भा.दं.वि.) के अंतर्गत दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को 28 अगस्त 2025 को मुखबिर की सटीक सूचना पर ट्रिपल आईटी के पास पीपल गांव, थाना एयरपोर्ट क्षेत्र से गिरफ्तार किया।
दो शातिर चोर गिरफ्तार
Prayagraj: प्रयागराज पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, जहां थाना दारागंज पुलिस ने पंजीकृत मुकदमा संख्या 64/2024 धारा 380/411 भारतीय दंड संहिता (भा.दं.वि.) के अंतर्गत दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को 28 अगस्त 2025 को मुखबिर की सटीक सूचना पर ट्रिपल आईटी के पास पीपल गांव, थाना एयरपोर्ट क्षेत्र से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी के 1100 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस अब नियमानुसार आगे की विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अमन पण्डा उर्फ अमन भारतीया पुत्र संतोष भारतीया उर्फ पव्वा पासी, निवासी 26बी चक निरातुल, चौफटका, थाना खुल्दाबाद और अभय त्रिपाठी पुत्र प्रभा शंकर त्रिपाठी, निवासी 129/8/डी/1 चकिया, थाना खुल्दाबाद, जनपद प्रयागराज के रूप में हुई है। दोनों अभियुक्त पहले से ही आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे हैं।
पुलिस जांच में सामने आया है कि इन अभियुक्तों के विरुद्ध प्रयागराज कमिश्नरेट के विभिन्न थानों में कई संगीन धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं। अमन पण्डा और अभय त्रिपाठी पर धारा 380/411 भा.दं.वि. के तहत थाना धूमनगंज, धारा 147/148/149/323/354/452/504/506 भा.दं.वि. के तहत थाना करैली, और धारा 380/411 के तहत थाना दारागंज में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
इस गिरफ्तारी और बरामदगी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थाना दारागंज के प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्रा के नेतृत्व में उप निरीक्षक सुनील प्रसाद, कांस्टेबल अंकुश चौधरी, राजू गौड़, अंशुल यादव और विश्वनाथ राठौर शामिल रहे। पुलिस टीम ने मुस्तैदी और तत्परता से कार्य करते हुए इस कार्रवाई को सफल बनाया।
Prayagraj News: प्रयागराज में मोबाइल चोरी का पर्दाफाश, वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी से मचा हड़कंप
पुलिस द्वारा यह गिरफ्तारी न केवल क्षेत्र में बढ़ते चोरी के मामलों पर लगाम लगाने में सहायक होगी, बल्कि स्थानीय नागरिकों में सुरक्षा की भावना को भी मजबूत करेगी।
Prayagraj News: वाहन की चपेट में आने से तीन गोवंशों की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों ने की ये मांग
पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर आगे की कानूनी प्रक्रिया तेजी से पूरी करने में जुटी है।
Prayagraj: तंत्र मंत्र को लेकर बच्चे की हत्या, आरोपी गिरफ्तार, तांत्रिक फरार