हिंदी
आपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने जिन आतंकी ठिकानों पर हमले किए हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने जिन आतंकी ठिकानों पर हमले किए हैं, उनमें कोटली, बहावलपुर और मुजफ्फराबाद शामिल है। जैश-ए-मोहम्मद, मसूद अजहर और हाफिज सईद के ठिकाने भी शामिल हैं।
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई स्ट्राइक में मुरीदके में आतंकी हाफिज सईद के ठिकानों को भी नेस्तानाबूद किया गया। जैश-ए-मोहम्मद भारत में कई आतंकी हमलों में शामिल रहा है।
पीओके में कई जोरदार धमाके सुने गए हैं। कई लोकल लोगों ने कहा कि मंगलवार आधी रात के बाद मुजफ्फराबाद शहर के आसपास के पहाड़ों के करीब पाकिस्तानी कश्मीर क्षेत्र में कई जोरदार विस्फोटों की आवाज सुनी गई। कई लोकल लोगों ने बताया कि विस्फोटों के बाद शहर की बिजली गुल कर दी गई है। यही कारण है कि पाकिस्तान की सड़कों पर आधी रात को लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पाकिस्तानी मीडिया का दावे के कुछ ही देर बाद भारत सरकार की ओर से भी हमले की आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है। हमले के बाद से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। भारत ने मुजफ्फराबाद, कोटली और बहावलपुर में बड़ा मिसाइल हमला किया है।
No related posts found.