

1 जुलाई 2025 से देश में कई बड़े बदलाव लागू होंगे, जो हर घर और जेब पर असर डालेंगे। LPG सिलेंडर की कीमत, क्रेडिट कार्ड चार्ज, ATM शुल्क और रेलवे नियम जैसे बदलावों का सीधा प्रभाव पड़ेगा।
एक जुलाई से होंगे बड़े बदलाव
New Delhi: देशभर में 1 जुलाई 2025 को नया महीना शुरू होने के साथ ही कई बड़े बदलाव लागू होने जा रहे हैं, जो आपकी जिंदगी और जेब को सीधे प्रभावित करेंगे। ये बदलाव रसोई के बजट से लेकर ट्रेन यात्रा और वाहनों तक को छूएंगे। इन बदलावों में रसोईं गैस सिलेंडर की कीमतों से लेकर क्रेडिट कार्ड के नियम तक शामिल हैं।आइए, इन पांच बड़े बदलावों पर नजर डालते हैं, जो आपके जीवन को प्रभावित कर सकते हैं।
LPG सिलेंडर की कीमतों में उलटफेर
हर महीने की तरह इस बार भी 1 जुलाई को तेल कंपनियां LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव कर सकती हैं। जून में 19 किलो के कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में 24 रुपये की कटौती हुई थी, लेकिन 14 किलो के घरेलू सिलेंडर की कीमतें लंबे समय से स्थिर हैं। अब सबकी नजर इस बात पर है कि क्या रसोई का बजट बढ़ेगा या राहत मिलेगी। साथ ही, हवाई ईंधन (ATF) की कीमतों में बदलाव से हवाई यात्रा भी प्रभावित हो सकती है।
HDFC क्रेडिट कार्ड यूजर्स की जेब ढीली
अगर आप HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो तैयार रहें। 1 जुलाई से यूटिलिटी बिल पेमेंट पर अतिरिक्त शुल्क देना पड़ सकता है। इसके अलावा, Paytm, Mobikwik, FreeCharge या Ola Money जैसे डिजिटल वॉलेट्स में महीने में 10,000 रुपये से ज्यादा लोड करने पर 1% चार्ज लगेगा। अब क्रेडिट कार्ड से खर्च करने से पहले हिसाब-किताब जरूरी हो गया है!
ICICI ATM ट्रांजैक्शन हुआ महंगा
ICICI बैंक के ग्राहकों के लिए भी बुरी खबर है। 1 जुलाई से मेट्रो शहरों में ATM से 5 मुफ्त ट्रांजैक्शन के बाद हर निकासी पर 23 रुपये शुल्क लगेगा। गैर-मेट्रो शहरों में यह सीमा तीन ट्रांजैक्शन की होगी। IMPS ट्रांसफर पर भी नए शुल्क लागू होंगे- 1,000 रुपये तक के ट्रांसफर पर 2.50 रुपये, 1 लाख तक पर 5 रुपये और 5 लाख तक पर 15 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन।
रेलवे के नए नियम और किराए में बढ़ोतरी
भारतीय रेलवे 1 जुलाई से नियमों में भी बदलाव कर रहा है। नॉन एसी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में 1 पैसा प्रति किलोमीटर और एसी क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी होगी। 500 किलोमीटर तक सेकंड क्लास की यात्रा और एमएसटी में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन इससे ज़्यादा दूरी के लिए आधा पैसा प्रति किलोमीटर अतिरिक्त देना होगा। तत्काल टिकट बुकिंग के लिए अब केवल आधार-वेरिफाइड यूजर ही IRCTC की वेबसाइट या ऐप का इस्तेमाल कर पाएंगे।
दिल्ली में पुराने वाहनों पर सख्ती
दिल्ली में वाहन चालकों को बड़ा झटका लगने वाला है। 1 जुलाई से 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को पेट्रोल पंपों पर ईंधन नहीं मिलेगा। कमिशन फॉर एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट (CAQM) के इस नियम का मकसद वायु प्रदूषण को कम करना है।
ये बदलाव आपकी जिंदगी को कई तरह से प्रभावित करेंगे। चाहे रसोई का खर्च हो, क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल, ATM से पैसे निकालना, ट्रेन यात्रा या दिल्ली में वाहन चलाना, अब हर कदम पर सावधानी बरतनी होगी।
No related posts found.