Weather Update: दिल्ली-NCR में बदला मौसम, बारिश से घटी प्रदूषण की मार; क्या अब बढ़ेगी सर्दी

दिल्ली-NCR में पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम ने करवट ली है। हल्की बारिश और बूंदाबांदी से वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है। वहीं तापमान में गिरावट के साथ अब सर्दी बढ़ने वाली है। IMD के अनुसार अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री तक पहुंच सकता है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 5 November 2025, 7:33 AM IST
google-preferred

New Delhi: दिल्ली-एनसीआर में पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम ने करवट ली है। हल्की बारिश और बूंदाबांदी से वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है। वहीं तापमान में गिरावट के साथ अब सर्दी बढ़ने वाली है। आईएमडी के अनुसार अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री तक पहुंच सकता है।

बारिश और हवाओं से सुधरी हवा की गुणवत्ता

दिल्ली-एनसीआर में पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री के साथ ही बीते 24 घंटे में हल्की बारिश और बूंदाबांदी दर्ज की गई। इस बारिश से जहां वायु प्रदूषण में उल्लेखनीय कमी आई है, वहीं लोगों ने ठंडी हवाओं के साथ मौसम में ताजगी महसूस की। बीते सप्ताह तक दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार था, जो अब घटकर करीब 288 तक पहुंच गया है।

नोएडा में AQI 297, गाजियाबाद में 317, गुड़गांव में 220 और ग्रेटर नोएडा में 254 दर्ज किया गया। लगभग 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाओं ने प्रदूषण को काफी हद तक कम किया, जिससे हवा की गुणवत्ता “बेहद खराब” से “खराब” श्रेणी में पहुंच गई है।

तापमान में आएगी बड़ी गिरावट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार 6 नवंबर से 10 नवंबर के बीच दिल्ली-एनसीआर में तापमान में उल्लेखनीय गिरावट देखने को मिलेगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह सर्दी की शुरुआती दस्तक है और दिसंबर से पहले ही ठिठुरन का दौर शुरू हो जाएगा।

cold in Delhi

दिल्ली-NCR में मौसम ने ली करवट

सुबह रहेगी हल्की धुंध

IMD ने फिलहाल घने कोहरे की संभावना से इनकार किया है। हालांकि सुबह के समय हल्का कोहरा और धुंध बनी रहेगी, जिससे दृश्यता थोड़ी प्रभावित हो सकती है। दिन के समय बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। यह बदलाव साफ संकेत है कि अब सर्दी धीरे-धीरे दस्तक दे रही है।

बारिश से किसानों को भी राहत

पश्चिमी विक्षोभ के असर से हुई हल्की बारिश का फायदा किसानों को भी मिला है। उत्तर भारत के कई इलाकों में रबी फसलों की बुवाई के लिए मौसम अनुकूल हो गया है। मिट्टी में नमी बढ़ने से बुवाई कार्य तेजी से शुरू हो सकेगा।

प्रदूषण से मिली राहत

बारिश और हवाओं की वजह से वायु प्रदूषण में सुधार तो हुआ है, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश थमने के बाद अगर हवाओं की गति धीमी हुई, तो AQI दोबारा खराब हो सकता है। इसलिए लोगों को सतर्क रहने और प्रदूषण से बचाव के उपाय जारी रखने की सलाह दी गई है।

Weather Update: दिल्ली की जहरीली हवा ने फुलाया सांस, AQI पहुंचा 400 पार

सर्दी की तैयारी शुरू करें

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि सुबह और शाम के समय बाहर निकलते वक्त गरम कपड़े पहनें और प्रदूषण से बचने के लिए मास्क का इस्तेमाल करें। बच्चों और बुजुर्गों को विशेष रूप से ठंडी हवाओं से बचाने की सलाह दी गई है।

दिल्ली-NCR में AQI

5 नवंबर तक दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख शहरों में तापमान और वायु गुणवत्ता में हल्का सुधार देखा गया। राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 288 रहा।

नोएडा में भी मौसम लगभग समान रहा, जहां तापमान 29 और 16 डिग्री सेल्सियस तथा AQI 297 दर्ज किया गया। गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक गिरा और AQI 317 के साथ हवा की गुणवत्ता "खराब" श्रेणी में रही।

Delhi AQI: दिल्ली-एनसीआर में बिगड़ी हवा, CAQM ने लागू किया ग्रेप-2; जानें किस पर लगी रोक

गुड़गांव में अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जहां AQI अपेक्षाकृत बेहतर 220 रहा। वहीं ग्रेटर नोएडा में तापमान 29 और 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा और AQI 254 दर्ज किया गया। कुल मिलाकर, हल्की बारिश और हवाओं के चलते दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता में सुधार तो हुआ है, लेकिन कई इलाकों में प्रदूषण स्तर अब भी चिंताजनक बना हुआ है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 5 November 2025, 7:33 AM IST