

राजधानी दिल्ली में शनिवार को बादलों की गर्जन और बिजली की चमक के बीच मौसम एकदम ठंडा हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
दिल्ली में आंधी-तूफान और भारी बारिश
नई दिल्ली: दिल्ली-NCR में शनिवार देर रात अचानक मौसम ने करवट ली और तेज आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। बादलों की गर्जन और बिजली की चमक के बीच गर्मी से तप रहे दिल्ली-NCR का मौसम एकदम ठंडा हो गया। जहां नौतपा के कारण लू की आग बरसने की उम्मीद थी, वहां बारिश ने राहत दी, लेकिन कई इलाकों में जलभराव की समस्या भी सामने आई। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रविवार, 25 मई को दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में तेज आंधी, तूफान और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, IMD ने दिल्ली के लिए पहले ही रेड अलर्ट जारी कर दिया था, जिसमें तेज बारिश और तूफान की चेतावनी दी गई थी। मौसम विभाग के अनुसार, आज देश के 21 राज्यों में आंधी-तूफान और बारिश की संभावना है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार को हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में मूसलधार बारिश के साथ तूफान आया। कुल्लू जिले की निरमंड तहसील में बादल फटने की घटना सामने आई, जहां एक स्कूल और कई वाहन नाले में बह गए।
उत्तर भारत के राज्यों में बदला मौसम का मिजाज
वहीं उत्तर भारत के अन्य राज्यों में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ जिलों में 60-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और भारी बारिश की संभावना है। उत्तर प्रदेश के मेरठ, अलीगढ़, बागपत, गाजियाबाद, जीबी नगर, हापुड़, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और शामली में अगले दो घंटों में तेज आंधी-तूफान और बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
मई और जून का महीना आमतौर पर भीषण गर्मी के लिए जाना जाता है, लेकिन इस बार मौसम का अचानक बदलाव हैरान करने वाला है। इसके पीछे का कारण दक्षिण-पश्चिम मानसून का केरल में समय से पहले प्रवेश को माना जा रहा है। सामान्य रूप से मानसून 1 जून तक केरल पहुंचता है और 8 जुलाई तक पूरे देश में फैल जाता है। यह 17 सितंबर से उत्तर-पश्चिम भारत से लौटना शुरू करता है और 15 अक्टूबर तक पूरी तरह वापस चला जाता है। लेकिन इस बार मानसून ने 24 मई को ही केरल में दस्तक दे दी, जिसके कारण उत्तर भारत में भी मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है।
यह अप्रत्याशित मौसमी बदलाव जहां गर्मी से राहत दे रहा है, वहीं जलभराव और बादल फटने जैसी घटनाओं ने लोगों की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी है।