

भारत में कहीं गर्मी से लोग परेशान है तो कहीं मौसम विज्ञान विभाग की ओर से कई राज्यों में बारिश का अलर्ट है। आपके शहर में मौसम का क्या हाल है जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
दिल्ली-एनसीआर में लू का असर
नई दिल्ली: भारत के कई राज्यों में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। उत्तर भारत जहां भीषण गर्मी की चपेट में है, वहीं दक्षिण और पूर्वोत्तर राज्यों में मूसलधार बारिश का खतरा मंडरा रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों के लिए देशभर में अलग-अलग मौसम अलर्ट जारी किए हैं।
हीटवेव की चेतावनी
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इस समय गर्मी अपने चरम पर है। लखनऊ सहित प्रदेश के 20 जिलों में हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है। आगरा में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। इटावा, औरैया, कानपुर, झांसी, मथुरा, बांदा, ललितपुर, कौशांबी, सोनभद्र और वाराणसी जैसे जिलों में लोगों को भीषण लू का सामना करना पड़ रहा है। लखनऊ और सोनभद्र में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
दिल्ली-एनसीआर जला रही गर्मी
दिल्ली-एनसीआर में भी लू का असर बना रहेगा। 8 से 10 जून के बीच तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। साथ ही दिन में धूलभरी आंधी और गर्म हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
दिल्ली-एनसीआर में लू का असर
इन राज्यों में बारिश की संभावना
हालांकि राहत की बात यह है कि 11 जून से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, 10 जून तक प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा, लेकिन 11 जून के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 12 और 13 जून को कुछ जिलों में गरज-चमक और तेज बारिश की संभावना भी जताई गई है। लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, आजमगढ़, कुशीनगर, देवरिया, बलरामपुर जैसे जिलों में 11 जून से तेज हवाओं (30-50 किमी/घंटा) के साथ बारिश हो सकती है।
भारी बारिश की चेतावनी दी
उत्तराखंड में भी 11 से 13 जून के बीच भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इस दौरान 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के कारण भूस्खलन और जलभराव जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।
दक्षिण भारत में मूसलधार बारिश का अलर्ट जारी
दक्षिण भारत की बात करें तो केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 10 से 13 जून के बीच मूसलधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। IMD ने केरल और कर्नाटक के कई हिस्सों में बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
पूर्वोत्तर भारत में भी भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा और नागालैंड में 7 से 13 जून के बीच भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। खासकर असम और मेघालय में 10 से 13 जून के दौरान अलग-अलग स्थानों पर व्यापक बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
मछुआरों को भी चेतावनी दी गई है। 7 से 11 जून तक अंडमान सागर, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में तेज लहरों और आंधी की संभावना जताई गई है। इस दौरान समुद्र में न जाने की सख्त हिदायत दी गई है।