हिंदी
भारत के विभिन्न हिस्सों में मौसम में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मौसम अपडेट
नई दिल्ली: भारत के विभिन्न हिस्सों में मॉनसून ने समय से पहले दस्तक दे दी है, जिससे मौसम में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। दिल्ली-NCR, पूर्वोत्तर राज्य, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और झारखंड में मौसम विभाग (IMD) ने भारी बारिश, तेज हवाओं और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही, लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली-NCR में मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ बारिश की आशंका जताई है। अचानक मौसम में बदलाव के कारण दिल्लीवासियों में मॉनसून को लेकर चिंता बढ़ रही है।
पूर्वोत्तर में बाढ़ और बारिश का प्रकोप
बता दें कि पूर्वोत्तर राज्यों असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, सिक्किम, त्रिपुरा और मिजोरम में बाढ़ और लैंडस्लाइड ने लोगों को परेशान कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक इन राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है। इसे देखते हुए NDRF, पुलिस और सेना जैसी एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। बाढ़ और बारिश की वजह से अब तक 37 लोगों की जान जा चुकी है। प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहे हैं।
राजस्थान में जल प्रलय की स्थिति
राजस्थान के कई हिस्सों में मॉनसून ने तबाही मचानी शुरू कर दी है। झुंझुनूं में मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं ने निचले इलाकों को जलमग्न कर दिया है। सड़कों पर पानी भर गया, जिससे कई गाड़ियां डूब गईं और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मौसम विभाग ने 5 जून तक जयपुर, बीकानेर, भरतपुर, उदयपुर, जोधपुर, अजमेर और कोटा संभागों में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी है।
झारखंड में मॉनसून में देरी
झारखंड में मौसम लगातार बदल रहा है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में तापमान में वृद्धि की आशंका जताई है, हालांकि कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। IMD के अनुसार, झारखंड में मॉनसून 10 जून के बाद पहुंचेगा।
उत्तर प्रदेश में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में भी मौसम का मिजाज बिगड़ रहा है। मौसम विभाग ने 3 जून को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में तेज आंधी, गरज-चमक और बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। बांदा, चित्रकूट, बलिया, वाराणसी, आगरा, मेरठ, सहारनपुर जैसे कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ ने पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि बाकी अवधि के लिए येलो अलर्ट लागू है।
उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी
उत्तराखंड में मॉनसून से पहले ही भारी बारिश शुरू हो गई है। देहरादून में सोमवार को गरज-चमक के साथ बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में देहरादून, पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल में भारी बारिश की चेतावनी दी है। पर्वतीय क्षेत्रों में बादल छाए रहने और बौछारें पड़ने की संभावना है।