Weather Update: देशभर में मॉनसून का मिज़ाज बिगड़ा, कहीं मूसलाधार बारिश तो कहीं सूखे जैसे हालात

देश में मॉनसून ने दिखाया अजीब मिज़ाज। कहीं हो रही मूसलाधार बारिश, तो कहीं सूखे जैसे हालात। जानिए आज किन राज्यों में बारिश का अलर्ट है और कैसा रहेगा दिल्ली-यूपी का मौसम।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 11 July 2025, 10:27 AM IST
google-preferred

New Delhi: देशभर में मॉनसून ने अपना अलग-अलग रंग दिखाना शुरू कर दिया है। कहीं पर मूसलाधार बारिश आफत बनकर बरस रही है, तो कहीं लोग अब भी बारिश का इंतजार कर रहे हैं। भारत जैसे कृषि प्रधान देश में वर्षा का संतुलन बिगड़ना कई तरह की समस्याओं को जन्म दे सकता है। बहुत कम बारिश फसल उत्पादन को नुकसान पहुंचा सकती है, वहीं अत्यधिक बारिश भी बाढ़ और जमीन कटाव जैसी समस्याओं को बढ़ावा देती है।

आज यानी 11 जुलाई 2025 को मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर और भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार देश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है, जबकि कुछ स्थानों पर तेज बारिश होने की भी संभावना जताई गई है।

दिल्ली और उत्तर प्रदेश का मौसम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज हल्की बारिश और आंधी चलने की संभावना है, हालांकि इसकी तीव्रता बहुत अधिक नहीं होगी। मौसम विभाग ने आज के लिए कोई विशेष चेतावनी या रेड अलर्ट जारी नहीं किया है।

वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी मौसम कुछ-कुछ ऐसा ही रहने वाला है। दिनभर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

त्तर प्रदेश में मानसून की दस्तक के बावजूद अभी तक राज्य के कई हिस्सों में पर्याप्त वर्षा नहीं हो पाई है, जिससे गर्मी और उमस ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। खासतौर पर लखनऊ और उसके आसपास के जिले उमस से सबसे अधिक प्रभावित हैं। मौसम विभाग ने अब राज्य के कुछ हिस्सों में आगामी दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के ताज़ा पूर्वानुमान के मुताबिक, 11 और 12 जुलाई को प्रदेश के कई जिलों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। खासतौर पर बुंदेलखंड और दक्षिणी-पश्चिमी यूपी के इलाकों में तेज बारिश और बिजली गिरने का खतरा बना हुआ है।

किन जिलों में हो सकती है भारी बारिश?

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि आज बांदा, चित्रकूट, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इन क्षेत्रों में बिजली चमकने और तेज़ हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी गई है। स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

वहीं, मिर्जापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद और इटावा जैसे जिलों में बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना है। यहां भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

इन राज्यों में आज बारिश का अलर्ट

ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है।

पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, बिहार, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और कोंकण व गोवा, तटीय कर्नाटक, अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में भी आज अच्छी बारिश होने की संभावना है।

इसके अलावा राजस्थान, गुजरात, पश्चिम मध्य प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की वर्षा देखने को मिल सकती है।

स्काईमेट ने यह भी बताया कि मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में आगामी 24 घंटों में बारिश की तीव्रता में बढ़ोतरी हो सकती है जिससे वहां के किसानों और स्थानीय निवासियों को राहत मिल सकती है।

Location :