

उत्तर भारत के कई हिस्सों में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल-उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।
दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश
New Delhi: उत्तर भारत में मानसून दोबारा सक्रिय हो गया है। दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार, राजस्थान, पंजाब, हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों में गरज-चमक, बाढ़ और लैंडस्लाइड का अलर्ट जारी किया है। जानें आपके शहर का मौसम अपडेट।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 28 अगस्त से 1 सितंबर तक लगातार गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। लगातार हो रही बारिश से तापमान में गिरावट आई है, लेकिन उमस की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग ने इस अवधि में प्रतिदिन हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया है।
उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में 28 अगस्त को कहीं-कहीं बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा और मुरादाबाद में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा रामपुर, पीलीभीत, बरेली, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, शाहजहांपुर, बदायूं और संभल में बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने बताया कि 29 और 30 अगस्त को भारी बारिश का कोई अलर्ट नहीं है, लेकिन 31 अगस्त के बाद मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
यूपी में हल्की से मध्यम बारिश
बिहार में मानसून अभी पूरी तरह विदा नहीं हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान और सारण में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, बाकी जिलों में भी हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। 30 और 31 अगस्त तथा 1 सितंबर को बिहार के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
राजस्थान के दक्षिणी जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने कहा कि कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, राज्य के अन्य भागों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।
Weather Update: पूरे देश में मॉनसून की बरसात जारी, दिल्ली-एनसीआर और यूपी में उमस से मिलेगी जल्द राहत
पंजाब में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश ने कई जिलों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कपूरथला जिले में बाढ़ की स्थिति बिगड़ गई है, जबकि फिरोजपुर के कई गांवों को खाली कराया जा रहा है। पौंग और भाखड़ा बांध से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने और भारी बारिश की वजह से सतलुज, ब्यास और रावी नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। नदी किनारे बसे गांवों में अलर्ट जारी किया गया है।
Weather Update: मानसून फिर हुआ एक्टिव, दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में जारी हुआ यलो अलर्ट
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते लैंडस्लाइड का खतरा बढ़ गया है। पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और सड़क अवरुद्ध होने जैसी घटनाओं की संभावना जताई गई है।