Viral News: 25 लाख की नौकरी छोड़ खोली क्लाउड किचन! सपने पूरे करने बना डिलीवरी ब्वॉय

डिलीवरी पार्टनर के रूप में काम करने के लिए अपनी ₹25 लाख प्रति वर्ष की कॉर्पोरेट नौकरी छोड़ दी। अब इस शख्स की कहानी का सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही मिल रही है। X को टैग करते हुए, एक यूजर ने लिखा कि उसके दोस्त ने अचानक अपनी अच्छी सैलरी वाली जॉब छोड़ दी।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 4 December 2025, 5:24 PM IST
google-preferred

New Delhi: एक व्यक्ति जिसने डिलीवरी पार्टनर के रूप में काम करने के लिए अपनी ₹25 लाख प्रति वर्ष की कॉर्पोरेट नौकरी छोड़ दी। अब इस शख्स की कहानी का सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही मिल रही है। X को टैग करते हुए, एक यूजर ने लिखा कि उसके दोस्त ने अचानक अपनी अच्छी सैलरी वाली जॉब छोड़ दी। बताया गया कि, उसके इस निर्णय पर माता-पिता रो पड़े और उसके भविष्य को लेकर चिंतित हो गए।

अगले साल शादी होने वाली थी

यूजर ने अपने दोस्त के जॉब छोड़ने वाले फैसले के पीछे की चौंकाने वाली वजह बताई। यूजर ने लिखा कि, 'मेरे एक दोस्त ने स्विगी/रैपिडो ड्राइवर बनने के लिए अपनी 25 लाख रुपये प्रति वर्ष से ज्यादा की नौकरी छोड़ दी। और नहीं, मैं मज़ाक नहीं कर रहा। उसके माता-पिता ने मुझे फोन करके उसे समझाने के लिए कहा और वे रो पड़े। उसकी अगले साल शादी होने वाली थी।

उसने अभी-अभी एक कार खरीदी है। वह एक विश्वविद्यालय के पास रहता है जहां बहुत सारे छात्र और ऑफिस कर्मचारी रहते हैं। वह अपनी नौकरी छोड़कर अपने छह महीने के रनवे के साथ क्लाउड किचन शुरू करने जा रहा है, लेकिन वह इसे शुरू करने से पहले उसका मेनू जानना चाहता था। यह जानने के लिए कि उसके इलाके में कौन सा खाना सबसे ज़्यादा पसंद है, वह कुछ हफ़्तों के लिए फूड डिलीवरी बॉय बन गया।'

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया 

इस पोस्ट के वायरल होते ही इस पर कई यूजर्स ने प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने लिखा कि, "अपने भविष्य को उन्नत करने के लिए अपनी जीवनशैली को निम्न स्तर पर लाने के लिए साहस की आवश्यकता होती है।" दूसरे यूजर ने लिखा कि, "यह असली मार्केट रिसर्च है। कोई स्लाइड डेक नहीं। कोई धारणा नहीं। अमल से पहले बस ज़मीनी सच्चाई। बहुत सारा सम्मान।" तीसरे यूजर ने लिखा कि, "वह अपनी नौकरी बरकरार रख सकते हैं और 60 वर्ष की आयु में अपने व्यवसाय को न आजमाने का पछतावा कर सकते हैं।"

Location : 
  • News Delhi

Published : 
  • 4 December 2025, 5:24 PM IST