

सीपी राधाकृष्णन ने देश के उपराष्ट्रपति पद की शपथ ले ली है। इस दौरान पीएम मोदी, अमित शाह समेत कई दिग्गज मौजूद रहे। देश दुनिया की हर खबर यहां पढ़ें…
आज की बड़ी अपडेट्स
सीपी राधाकृष्णन के शपथ समारोह में पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह से लेकर पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनख़ड़, वैकेंया नायडू और हामिद अंसारी मौजूद रहें।
सी.पी. राधाकृष्णन ने शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली। वे भारत के 15वें उपराष्ट्रपति बने। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
देश के 15 वें उपराष्ट्रपति के रूप में सी.पी. राधाकृष्णन ने शपथ ली। राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति पद का चुनाव 452 मतों के साथ जीता।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन को पद की शपथ दिलाई।
द्रौपदी मुर्मू ने नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन को पद की शपथ दिलाई। भारत की लोकतांत्रिक परंपरा में एक और महत्वपूर्ण कदम।@BJP4India @CPRGuv #CPRadhakrishnan #VicePresident #OathTaking pic.twitter.com/iqWCEKi2rR
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 12, 2025
नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन शीघ्र ही पद की शपथ लेंगे। पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी इस समारोह में उपस्थित रहेंगे।
आंध्र प्रदेश के सीएम एन. चंद्रबाबू नायडू सी.पी. राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। राधाकृष्णन को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार को शपथ दिलाएंगी।
नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन से रवाना हुए। थोड़ी देर में वह पद की शपथ लेंगे।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सी.पी. राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह से पहले दिल्ली पहुंचे।
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा एक बार फिर कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। इस बार दोनों पर एक बिजनेसमैन ने धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाया है। जिसके चलते मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है। इस बीच राज कुंद्रा ने पहली बार इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो को तख्तापलट की साजिश में 27 साल और तीन महीने जेल की सजा सुनाई गई है।
सीपी राधाकृष्णन सुबह 9:30 बजे नए महाराष्ट्र सदन से प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे दिल्ली पहुंचे।
सूत्रों के मुताबिक, नए उपराष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी शामिल हो सकते हैं। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुजरात दौरे पर होने के कारण समारोह में शामिल नहीं होंगे। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष दिग्विजय सिंह शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे। धनखड़ ने अपने इस्तीफे के बाद पहली बार सार्वजनिक बयान में राधाकृष्णन को बधाई दी और कहा कि उनका अनुभव उपराष्ट्रपति पद की गरिमा को बढ़ाएगा।
New Delhi: सी.पी. राधाकृष्णन शुक्रवार को सुबह 10 बजे राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के समक्ष शपथ ग्रहण करेंगे। 67 वर्षीय राधाकृष्णन इससे पहले महाराष्ट्र के राज्यपाल थे। उन्होंने मंगलवार को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों के बड़े अंतर से हराकर उपराष्ट्रपति पद हासिल किया। देश दुनिया की हर खबर यहां पढ़ें...