

पानीपत से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां चलती ट्रेन में एक महिला के साथ गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया।
सोनीपत रेलवे ट्रैक
पानीपत: हरियाणा के पानीपत में एक दिल दहलाने वाली दरिंदगी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक ट्रेन के खाली डिब्बे में एक 35 साल की महिला से कुछ दरिदों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित महिला को दरिंदे सोनीपत ले गये, जहां उसको रेलवे ट्रैक पर फेंका गया और आरोपी फरार हो गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सनसनीखेज वारदात का मामला सामने आते ही रेलवे और पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गये। पुलिस अधीक्षक दल-बल का साथ मौके पर पहुंचे हैं। फरार आरोपियों की धरपकड़ जारी है। घटना के बाद से लोगों में आक्रोश का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक महिला के साथ तीन दरिदों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया।
महिला ने डाक्टरों को आपबीती बताई। महिला का मेडिकल परीक्षण किया गया, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई। डाक्टरों ने इस घटना की जानकारी पानीपत पुलिस को भी दी है। सोनीपत व पानीपत जीआरपी मामले की जांच कर रही है।
किला पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत 35 वर्षीय महिला 23 जून को घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई थी। उसके पति ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। 25 जून को पुलिस व स्वजन को महिला की ट्रेन से पैर कटने की सूचना मिली।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस बारे में किला थाना प्रभारी श्रीनिवास ने बताया कि पति की शिकायत पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया गया था। महिला के पीजीआई रोहतक में भर्ती होने की सूचना मिलते ही जांच अधिकारी रोहतक पहुंचा। जहां पर महिला के बयान दर्ज किए गए हैं, महिला ने पानीपत रेलवे स्टेशन पर गैंगरेप होने के बयान दिए हैं। जिसके आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला जीआरपी का है तो वह जीरो एफआईआर करके उन्हें भेजेंगे।
सोनीपत जीआरपी प्रभारी ने कहा कि किला थाना पुलिस जबरदस्ती जीरो एफआईआर कर जीआरपी को थोप रही है, जबकि अभी तक महिला ये स्पष्ट नहीं कर पाई कि वारदात कहां हुई। अभी तक महिला की घटनास्थल की निशानदेही नहीं कराई है। महिला मानसिक रूप से बीमार है, वह बार-बार बयान बदल रही है। पानीपत और सोनीपत स्टेशन की जानकारी भी नहीं है। मामला उच्चाधिकारियों को बता दिया है।