

SSC फेज-13 परीक्षा में तकनीकी खामियों के चलते छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। देशभर के कई परीक्षा केंद्रों पर सिस्टम फेल हो गया, जिससे परीक्षा या तो विलंब से शुरू हुई या बीच में ही रद्द कर दी गई। इससे छात्रों में नाराजगी है और जांच की मांग हो रही है।
एसएससी परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप
New Delhi: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की फेज-13 परीक्षा सोमवार को विवादों में आ गई है। देशभर के कई परीक्षा केंद्रों पर तकनीकी खराबी के कारण छात्रों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। छात्रों का कहना है कि परीक्षा के दौरान कंप्यूटर सिस्टम 10 से 15 मिनट तक बंद रहा, जिससे उनका कीमती समय खराब हो गया और वे प्रश्नपत्र समय पर पूरा नहीं कर सके।
मालव कन्या विद्यालय केंद्र पर हंगामा
मोती तबेला स्थित मालव कन्या विद्यालय परीक्षा केंद्र पर स्थिति उस समय बिगड़ गई जब परीक्षा देने पहुंचे छात्रों ने तकनीकी गड़बड़ी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्रों के अनुसार, परीक्षा शाम 5:30 बजे शुरू हुई, लेकिन अंतिम मिनटों में अचानक कंप्यूटर बंद हो गए। स्टाफ ने पहले कहा कि कुछ ही समय में सिस्टम दोबारा शुरू हो जाएंगे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
NEYU ने उठाई आवाज
इस मामले की सूचना मिलते ही नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन (NEYU) के सदस्य परीक्षा केंद्र पहुंच गए। राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य रंजीत किसानवंशी और प्रदेश अध्यक्ष धर्मवीर विश्वनोई ने छात्रों से मुलाकात कर उनका समर्थन किया और गड़बड़ी की निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि मंगलवार को वे संबंधित अधिकारियों से इस विषय पर चर्चा करेंगे।
देशभर से मिल रही शिकायतें
गाजियाबाद, हुबली, लखनऊ और भोपाल समेत कई शहरों से तकनीकी गड़बड़ियों की शिकायतें सामने आई हैं। पवन गंगा एजुकेशनल सेंटर 2 में 24 से 26 जुलाई तक की परीक्षाएं रद्द कर दी गईं। हुबली में 24 जुलाई की सुबह की शिफ्ट तकनीकी खराबी के चलते स्थगित करनी पड़ी। अब इन छात्रों की परीक्षा 28 जुलाई से दोबारा कराई जाएगी।
सोशल मीडिया पर छाया मामला
परीक्षा की अव्यवस्था को लेकर सोशल मीडिया पर छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा है। ट्विटर (अब एक्स) और इंस्टाग्राम पर #SSCVendorFailure, #SSCExamFailure, और #SSCMismanagement जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। कई छात्रों ने शिकायत की कि उन्हें परीक्षा केंद्र 500 से 1000 किलोमीटर दूर मिला और वहां पहुंचने पर पता चला कि परीक्षा रद्द कर दी गई है।
छात्रों की मांग
छात्रों ने SSC से मांग की है कि उन्हें हुए मानसिक, शैक्षणिक और आर्थिक नुकसान की भरपाई की जाए। साथ ही, दोषी परीक्षा वेंडर के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और परीक्षा संचालन की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जाए।