सावन में श्रद्धा का स्वाद: अब ट्रेन में कांवरियों को मिलेगा बिना लहसुन-प्याज वाला शुद्ध भोजन, बस करना होगा इतना सा काम

सावन का महीना आते ही शिवभक्ति से सजी ट्रेनें, स्टेशनों पर गूंजते बोल बम और कांवरियों की सेवा में जुटा तंत्र हर साल यह नज़ारा देश के विभिन्न हिस्सों में दिखता है। इस बार रेलवे ने इन श्रद्धालुओं के लिए एक खास सुविधा शुरू की है, जो न केवल उनकी धार्मिक भावनाओं का सम्मान करती है बल्कि उन्हें यात्रा के दौरान शुद्ध और सात्विक भोजन भी उपलब्ध कराएगी।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 17 July 2025, 8:32 PM IST
google-preferred

New Delhi: सावन का महीना आते ही शिवभक्ति से सजी ट्रेनें, स्टेशनों पर गूंजते बोल बम और कांवरियों की सेवा में जुटा तंत्र हर साल यह नज़ारा देश के विभिन्न हिस्सों में दिखता है। इस बार रेलवे ने इन श्रद्धालुओं के लिए एक खास सुविधा शुरू की है, जो न केवल उनकी धार्मिक भावनाओं का सम्मान करती है बल्कि उन्हें यात्रा के दौरान शुद्ध और सात्विक भोजन भी उपलब्ध कराएगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) ने कांवर यात्रा के दौरान जैन फूड यानी बिना लहसुन-प्याज वाला शुद्ध भोजन ऑन डिमांड उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। अब श्रद्धालु ट्रेन में यात्रा करते समय IRCTC की वेबसाइट के माध्यम से आसानी से यह भोजन बुक कर सकते हैं। इसके लिए यात्रियों को अपनी ट्रेन, सीट और पीएनआर जैसी जानकारी के साथ "जैन फूड" का विकल्प चुनना होगा। एक बार ऑर्डर कन्फर्म होने पर खाना सीधे उनकी सीट पर परोसा जाएगा।

यह व्यवस्था विशेष रूप से झारखंड और बिहार के स्टेशनों पर लागू की गई है, जहां से कांवर यात्रा के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु सफर करते हैं। केवल ट्रेन तक ही नहीं, IRCTC ने स्टेशनों पर स्थित अपने फूड प्लाजा में भी पूरे सावन माह के दौरान लहसुन-प्याज मुक्त भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए हैं। इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि स्टेशन पर रुकने वाले कांवरियों को भी उनकी आस्था के अनुरूप भोजन मिल सके।

इतना ही नहीं, फूड प्लाजा संचालकों को स्वच्छता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और उन्हें शुद्धता का भरोसा मिले। यह पहल धार्मिक पर्यटन और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिहाज से एक सराहनीय कदम है। इससे न केवल यात्रियों की सहूलियत बढ़ेगी, बल्कि रेलवे का संवेदनशील और समर्पित चेहरा भी सामने आएगा।

IRCTC की वेबसाइट पर जैन फूड के रूप में बिना लहसुन-प्याज वाला भोजन कर सकेंगे बुक। झारखंड और बिहार के प्रमुख स्टेशनों पर व्यवस्था लागू। स्टेशन स्थित फूड प्लाजा में भी सावन भर शुद्ध भोजन मिलेगा। श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान करते हुए साफ-सफाई का रखा जाएगा विशेष ध्यान। यह सुविधा एक उदाहरण है कि कैसे तकनीक और श्रद्धा एक साथ मिलकर यात्रा को न केवल सहज, बल्कि श्रद्धासंपन्न भी बना सकती है।

Location : 

Published :