सावन में श्रद्धा का स्वाद: अब ट्रेन में कांवरियों को मिलेगा बिना लहसुन-प्याज वाला शुद्ध भोजन, बस करना होगा इतना सा काम
सावन का महीना आते ही शिवभक्ति से सजी ट्रेनें, स्टेशनों पर गूंजते बोल बम और कांवरियों की सेवा में जुटा तंत्र हर साल यह नज़ारा देश के विभिन्न हिस्सों में दिखता है। इस बार रेलवे ने इन श्रद्धालुओं के लिए एक खास सुविधा शुरू की है, जो न केवल उनकी धार्मिक भावनाओं का सम्मान करती है बल्कि उन्हें यात्रा के दौरान शुद्ध और सात्विक भोजन भी उपलब्ध कराएगी।