हिंदी
तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में तिरुपथुर के पास रविवार को हादसे के बाद अब मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा हैं। टक्कर में एक बच्चे समेत कुल 11 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में करीब 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना की पुष्टि शिवगंगा जिले के पुलिस अधीक्षक शिवा प्रसाद ने की।
तमिलनाडु सड़क हादसा
Tamil Nadu: तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में तिरुपथुर के पास रविवार को हादसे के बाद अब मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा हैं। टक्कर में एक बच्चे समेत कुल 11 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में करीब 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना की पुष्टि शिवगंगा जिले के पुलिस अधीक्षक शिवा प्रसाद ने की।
घटना रविवार शाम तब हुई, जब दोनों बसें एक संकरी सड़क पर विपरीत दिशाओं से आ रही थीं। अचानक दोनों बसों की आमने-सामने से टक्कर हो गई, जिससे दोनों बसें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। आसपास के लोग तेज आवाज सुनकर दौड़कर मौके पर पहुंचे और खिड़कियां एवं दरवाजे तोड़कर घायलों को बाहर निकालना शुरू किया। कुछ यात्री बेहोश पड़े थे, कुछ दर्द से चिल्ला रहे थे, और पूरा माहौल बेहद दर्दनाक था।
Tamil Nadu: शिवगंगा में भीषण सड़क हादसा, दो बसों की टक्कर में 7 की मौत, 40 लोगों की जिंदगी खतरे में
पुलिस ने यह जानकारी दी। जिला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना कराईकुडी से लगभग 15 किलोमीटर दूर हुई। मारे गए सभी 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें आठ महिलाएं, दो पुरुष और एक बच्चा शामिल हैं। वहीं, 20 से अधिक घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों में भेजा गया। अधिकारी ने कहा कि टक्कर का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
घटना पर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने दुख जताया। उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर और जिले के इंचार्ज मंत्री केआर पेरियाकरुप्पन को प्रभावित लोगों की हर तरह से मदद करने और घायलों का सही इलाज करने का निर्देश दिया है। उन्होंने पीड़ितों के परिवारों को तीन-तीन लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये देने की भी घोषणा की। सीएम ने मामूली रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपये देने का एलान किया है।
पिछले महीने सबरीमाला जा रही एक बस भी इसी तरह रेलिंग से टकरा गई थी, जिसमें कई यात्री घायल हुए थे। शिवगंगा के इस ताजा हादसे के बाद फिर से मांग उठ रही है कि सरकारी बसों की निगरानी बढ़ाई जाए, ड्राइवरों के स्वास्थ्य की नियमित जांच हो, और खराब सड़कों की मरम्मत तुरंत की जाए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।