RR vs PBKS: शुरुवाती झटकों के बाद संभला पजांब, श्रेयस अय्यर 30 रन बनाकर आउट

रविवार को IPL का 59वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। जाने डाइनामाइट न्यूज़ पर ताजा अपडेट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 18 May 2025, 4:54 PM IST
google-preferred

जयपुर: शनिवार का मैच बारिश में बहने के बाद आइपीएल का 59वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है।

टीम ने 17 ओवर में चार विकेट पर 171 रन बना लिए हैं। नेहल वाधेरा और शशांक सिंह क्रीज पर हैं। कप्तान श्रेयस अय्यर 30 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रियान पराग ने यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया। उन्होंने फिफ्टी पार्टनरशिप ब्रेक की।

इससे पहले पावरप्ले में तुषार देशपांडे ने प्रभसिमरन सिंह (21 रन) और प्रियांश आर्या (9 रन) को पवेलियन की राह दिखाई। जबकि डेब्यू मैच खेल रहे मिचेल ओवेन (शून्य) को क्वेना मफाका ने कैच आउट कराया।

दोनों टीमें इस सीजन दूसरी बार आमने-सामने हैं। पिछले मैच में राजस्थान ने पंजाब को 50 रन से हराया था। IPL में आज डबल हेडर है यानी कि एक दिन में दो मैच। दिन के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना गुजरात टाइटंस (GT) से होगा। मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल और फजलहक फारूकी। इम्पैक्ट: शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह, कुमार कार्तिकेय, अशोक शर्मा, कुणाल राठौड़।

पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, मिचेल ओवेन, नेहल वढेरा, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को यानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल। इम्पैक्ट: हरप्रीत बरार, प्रवीण दुबे, सूर्यांश शेडगे, विजयकुमार वैशाक, मुशीर खान।

पंजाब के लिए बेहद अहम मुकाबला

पंजाब किंग्स जो कुछ प्रमुख विदेशी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी से जूझ रही है, रविवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने मजबूत भारतीय खिलाड़ियों पर निर्भर करेगी। राजस्थान पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, लेकिन पंजाब के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है। जीत के साथ पंजाब प्ले-ऑफ में अपनी जगह पक्की करने के करीब पहुंच जाएगी, जबकि राजस्थान उनकी राह में रोड़ा अटकाने की कोशिश करेगी।रपूर प्यार मिला है. ऐसे में ये खबर फैंस का दिल जरूर तोड़ सकती है.

Location : 

Published :